मुंबईः एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने चाकू का तीसरा टुकड़ा भी बरामद कर लिया है। आरोपी मोहम्मद शरीफुल द्वारा बांद्रा लेक (झील) के पास फेंके गए चाकू के टुकड़े को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद चाकू के तीसरे टुकड़े को अपने कब्जे में लिया है।
शरीफुल की निशानदेही पर बरामद हुआ चाकू का टुकड़ा
आरोपी मोहम्मद शरीफुल ने सैफ अली खान पर हमले में इस्तेमाल चाकू का एक टुकड़ा बांद्रा लेक के पास एक ट्रेंच में फेंक दिया था। इसलिए आज पुलिस टीम आरोपी को बांद्रा तालाब इलाके में ले गई। पुलिस टीम आरोपी के साथ करीब डेढ़ घंटे तक उसी स्थान पर रही। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।