भोपाल: आज के डिजिटल युग में भी मध्य प्रदेश में शास्त्रीय संगीत का जादू बरकरार है. यहां देश के कई हिस्सों से संगीत के दीवाने अपना हुनर प्रदर्शित करने राजधानी भोपाल का रुख करते हैं. पंडित नंदकिशोर शर्मा की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में ऐसे ही एक तबला वादक खुलकर शास्त्रीय संगीत की सुंदरता और एमपी से रिश्ते का बखान किया. उन्होंने तानसेन से लेकर MP सरकार को लेकर कई बातें कहीं, सुनिए…
“एमपी वाला होने पर गर्व है”
मूल रूप से रीवा से ताल्लुक रखने वाले तबला वादक शशांक मिश्रा ने Local 18 को बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने पूरे देश के कलाकारों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जो भी कलाकार एमपी आता है, वह संस्कृति विभाग की तारीफ करके जाता है. मध्य प्रदेश का होने के नाते मुझे इस बात का गौरव होता है.
शास्त्रीय संगीत लोक से परलोक को जोड़ता है
तबला वादक ने आगे बताया, आजकल तो संगीत में भी वैरायटी आ गई है. इसके बावजूद अगर आपको संगीत के मूल रूप से जुड़ना है तो शास्त्रीय संगीत के सानिध्य में आना ही पड़ेगा. क्योंकि, वो शास्त्रीय संगीत ही है जो आपको संगीत की मूल धारा से जोड़ेगा. उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि शास्त्रीय संगीत आपको ऐसी कला में माहिर बनाता है जो लोक से परलोक को जोड़ती है.
तानसेन हमारे पूर्वज
तबला वादक शशांक मिश्रा ने महान संगीत सम्राट तानसेन के बारे में बताया कि तानसेन के बारे में वैसे तो कहानियों में ही सुना है. तानसेन हमारे पूर्वज थे और हमारे पूर्वज संगीत के इतने महारथी थे कि अपने गायन से बारिश करा देते थे. अब हम उन्हीं पूर्वजों को याद करके संगीत में आगे बढ़ रहे हैं.
Tags: Bhopal news, Classical Music, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 19:30 IST