![बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बंपर जीत हुई है। पार्टी ने दिल्ली में 48 सीटें जीती हैं। 27 साल बाद अब बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव हराया है। दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद प्रवेश वर्मा का बयान सामने आया है।
दिल्ली को संवाराने का करेंगे काम
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, 'मेरे पिता का जीवन मेरे लिए प्रेरणा है। उनके अधूरे काम मेरे संकल्प हैं। जिस तरह से दिल्ली की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है। दिल्ली के सभी विधायक पीएम मोदी के विजन के मुताबिक दिल्ली को संवारने का काम करेंगे।'
यमुना की सफाई हमारी प्राथमिकता
इसके साथ ही प्रवेश वर्मा ने कहा, 'दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है। इस जीत का श्रेय उन्हें जाता है। पूरी दिल्ली बदहाल है क्योंकि सत्ता में रहने वाली पार्टियों ने इसे नजरअंदाज किया, अब यहां की जनता जानती है कि काम होगा। हमारी सरकार ने गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट बनाया और जिस तरह से पीएम मोदी ने कल कहा, यमुना की सफाई हमारी प्राथमिकता होगी।'
स्वर्गीय पिता के समाधि स्थल पहुंचे प्रवेश वर्मा
चुनावी जीत मिलने के बाद प्रवेश वर्मा रविवार सुबह पश्चिमी दिल्ली के मुंडका स्थित अपने पिता और दिल्ली के पूर्व सीएम स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के समाधि स्थल में पहुंचे। उन्होंने यहां पुष्पांजलि अर्पित की।