Last Updated:January 18, 2025, 23:37 IST
Dragon Fruit successful Haldwani: उन्होंने कहा कि काफी सोच विचार करने के बाद उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की. वह 7 बीघा खेत में इस विदेशी फल की खेती कर रहे हैं. इसकी खेती में कुल 22 लाख रुपये का खर्च आया.
इसकी खेती में कुल 22 लाख रुपये का खर्च आया.
हल्द्वानी. मेक्सिको, थाईलैंड, वियतनाम, इजराइल, श्रीलंका के अलावा चीन में पाए जाने वाले लोकप्रिय फल ड्रैगन फ्रूट की खेती अब उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी हो रही है. इस विदेशी फल की खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं. हल्द्वानी के लामाचौड़ के किसान बलबिंदर सिंह ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. लोकल 18 से बातचीत में उन्होंने बताया कि पहले वह धान, चना, टमाटर समेत अन्य फसलों की खेती किया करते थे. डेढ़ साल पहले बिहार से आए एक डीलर ने उन्हें ड्रैगन फ्रूट की खेती का सुझाव दिया था.
उन्होंने कहा कि काफी सोच विचार करने के बाद उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की. वह 7 बीघा खेत में इस विदेशी फल की खेती कर रहे हैं. इसकी खेती में कुल 22 लाख रुपये का खर्च आया. उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट का पेड़ दो साल में फल देने लगता है लेकिन हमारे पेड़ों में डेढ़ साल में ही फल आ गए थे. अगर अच्छी तरह से इसके पेड़ों का ध्यान रखा जाए, तो एक पेड़ 25 से 30 साल तक आपको पैसे कमाकर दे सकता है. बाजार में यह फल 100 से 150 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिकता है.
उत्तराखंड के ड्रैगन फ्रूट की क्वालिटी बेहतर
बलविंदर सिंह ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में यहां के ड्रैगन फ्रूट की क्वालिटी और पौष्टिकता बेहतर है. पहाड़ों में भी ड्रैगन फ्रूट की खेती की अपार संभावनाएं हैं. इस फल की खेती उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार का जरिया बन सकती है. वह अन्य किसानों को भी इसकी खेती के लिए प्रेरित करते हैं. ड्रैगन फ्रूट के जरिए युवा अच्छी कमाई कर सकते हैं. बताते चलें कि उत्तराखंड के तराई क्षेत्र का मौसम भी ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए अनुकूल है. इसकी खेती के लिए 8 डिग्री से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान की जरूरत होती है. ऐसे में तराई क्षेत्र का मौसम ड्रैगन फ्रूट के लिए अनुकूल है.
Location :
Haldwani Talli,Nainital,Uttarakhand
First Published :
January 18, 2025, 23:37 IST
हल्द्वानी का किसान उगा रहा ड्रैगन फ्रूट, बिहार के शख्स ने दिया था सुझाव