National Games 2025: हाई एल्टीट्यूड सेंटर में बॉक्सिंग कैंप, ठंड में तैयार होंगे उत्तराखंड के मुक्केबाज
/
/
/
National Games 2025: हाई एल्टीट्यूड सेंटर में बॉक्सिंग कैंप, ठंड में तैयार होंगे उत्तराखंड के मुक्केबाज
हल्द्वानी. उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल (National Games 2025) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. खिलाड़ियों को विशेष ट्रनिंग देने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए हाई एल्टीट्यूड में बने सेंटर में बॉक्सर और एथलेटिक्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. मुनस्यारी के बर्फीले पहाड़ों में राज्य के पुरुष और पिथौरागढ़ में महिला मुक्केबाज तैयार किए जा रहे हैं. वहीं नैनीताल की ठंड में सेलिंग के खिलाड़ी अपना हुनर तराशेंगे. कुमाऊं में लगने वाले 13 कैंपों में कुल 520 खिलाड़ी प्रतिभाग करने वाले हैं. राष्ट्रीय खेल में शामिल 34 खेलों के विशेष प्रशिक्षण शिविरों में 1360 खिलाड़ी शामिल होंगे. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए कैंप स्थल फाइनल हो गए हैं, जिनमें से 13 खेलों के कैंप कुमाऊं के 6 शहरों में लगाए गए हैं. सभी कैंपों में 20 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल किए गए हैं.
खेल निदेशक प्रशांत आर्य ने कहा कि खेल विभाग की ओर से राष्ट्रीय खेल के लिए प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए विशेष कैंप लगाया जा रहा है. कैंप में खिलाड़ियों को रहने, खाने सहित सभी महत्वपूर्ण सुविधाएं खेल विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी. खेल संघ के साथ मिलकर खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से तैयार किया जा रहा है.
हल्द्वानी और रुद्रपुर पहुंची गेम्स टेक्निकल कमेटी
38वें राष्ट्रीय खेल के लिए भारतीय ओलंपिक संघ से सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में नियुक्त 10 सदस्यीय गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) रविवार यानी 24 नवंबर को हल्द्वानी और रुद्रपुर में खेल और उनके आयोजन स्थलों का निरीक्षण करेगी. जिसके बाद आयोजन स्थल और खेलों की संख्या पर अंतिम फैसला होगा. बता दें कि उत्तराखंड में 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक 38वें राष्ट्रीय खेल में करीब 38 खेल प्रस्तावित हैं. इनके आयोजन स्थल और तैयारियों को परखने के लिए यह टीम उत्तराखंड पहुंच चुकी है. रविवार को जीटीसीसी राज्य के दूसरे मुख्य आयोजन स्थल हल्द्वानी का निरीक्षण करेगी.
Tags: Haldwani news, Local18, Sports news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 22:16 IST