शिमला. हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने शनिवार को 3 नगर परिषदों हमीरपुर, ऊना और बद्दी को को नगर निगम जबकि दो नगर पंचायतों नादौन और जवाली को नगर परिषद बनाने को मंजूरी दे दी. आधिकारिक बयान में बताया है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में 6 नई नगर पंचायत बनाने का भी फैसला किया गया. ये नगर पंचायत धर्मपुर, संधोल, भोरंज, बड़सर, कुनिहार और बंगाणा हैं. मंत्री जगत सिंह नेगी व विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी.
बयान के अनुसार कैबिनेट ने विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों के अंतर्गत अतिरिक्त क्षेत्रों को शामिल करने को भी मंजूरी दी. बैठक में मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का अतिरिक्त ‘टॉप-अप कवर’ प्रदान करने का निर्णय लिया. मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में बहुउद्देशीय कर्मचारियों का मानदेय 4,500 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह करने को भी मंजूरी दी है.
मंत्री जगत सिंह नेगी व विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत 2.50 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाली विधवा, निराश्रित अकेली महिला और दिव्यांग महिला को मकान निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने को मंजूरी दी गई. मंत्रिमंडल ने शिमला शहर में भीड़भाड़ कम करने के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कल्याण बोर्ड के कार्यालय को शिमला से हमीरपुर स्थानांतरित करने पर भी मुहर लगाई.
Tags: Cabinet decision, Cabinet meeting, CM Sukhwinder Singh Sukhu, Himachal Government, Himachal news, Himachal Politics, Himachal pradesh news, Shimla News, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 21:52 IST