Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:January 24, 2025, 16:41 IST
हैदराबाद में वर्चुअल वाइल्डलाइफ सफ़ारी का अनुभव करने के लिए हमें अत्याधुनिक वीआर तकनीक के माध्यम से एक नकली जंगल में ले जाया जाता है.जहां हमें शेरों और बाघों जैसे जंगली जानवरों को देखने को मिलता है.
Virtual Safari Hyderabad
हैदराबाद: ऐसे तो हम सफारी का आनंद उठाने के लिए जू पार्क जाते है, लेकिन क्या आप जानते हैं हैदराबाद में एक ऐसा जू पार्क है जो वर्चुअल है जहां आप वाइल्डफाइल सफारी का आनंद वर्चुअली उठा सकते है. तेलंगाना राज्य वन विकास निगम (टीजीएफडीसी) द्वारा हैदराबाद के कोंडापुर में बॉटनिकल गार्डन के 7 एकड़ भूमि पर इस वर्चुअल सफ़ारी को तैयार किया गया है.
क्या है वर्चुअल वाइल्डलाइफ सफ़ारी
लोकल 18 की ग्राउंड रिपोर्ट में हैदराबाद में वर्चुअल वाइल्डलाइफ सफ़ारी का अनुभव करने के लिए अत्याधुनिक वीआर तकनीक के माध्यम से हमें एक नकली जंगल में ले जाया जाता है. जहां हमें शेरों और बाघों जैसे जंगली जानवरों को देखने को मिलता है. ऐसा लगता है हम असल में सफारी गाड़ी में घूम रहे हैं और ये रीयल लाइफ का एहसास कराता है. बॉटेनिकल गार्डन में 360 डिग्री इंडोर थियेटर है जहां आप बैठकर 9डी वीआर तकनीक से जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं.
क्या है सुविधाएं
इस वर्चुअल सफ़ारी में जंगल की दुनिया का वर्चुअल आनंद लेने के बाद स्पेसवॉक, अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखना , झरने से पानी गिरने का अनुभव करना, ऐसा लगेगा आप झरने के नीचे खड़े हो, हरे भरे जंगलों और जानवरों के साथ आपको ठंडे अंटार्कटिका में भी ले जाती है जहां पेंगुइन देख सकते हैं और बर्फीले इलाके का पता लगा सकते हैं. इसके साथ आपको समुंद्र के अंदर की दुनिया से मिलाया जाता है. ऐसा लगेगा कि आप पानी के अंदर हैं. ये सारा अनुभव वर्चुअल होता है.
अदभुत है बस की यात्रा
इस पार्क में एक बस की यात्रा कराई जाती है. बस में बैठे पर्यटक, तेलंगाना की स्वदेशी जनजातियों, झरनों और उनकी समृद्ध सांस्कृतिक प्रथाओं के प्रामाणिक फुटेज के साथ एक यात्रा पर निकलेंगे. इसके माध्यम से पर्यटक जनजातियों के दैनिक जीवन और जीवंत उत्सव समारोहों को करीब से देख सकते हैं.
कैसी पहुंचे कोंडापुर बॉटेनिकल गार्डन
करीब 4 करोड़ रुपए में तैयार किया गया कोंडापुर में फैला हुआ बॉटनिकल गार्डन 2 किलोमीटर के ट्रैक में फैला हुआ है. इस पार्क में घूमने के लिए कई जगहें हैं जो अपनी तरफ आकर्षित करती है. यहां आप बस ऑटो से पहुंच सकते हैं. सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन रायदुर्ग, हाईटेक सिटी और माधपुर मेट्रो स्टेशन है. यहां 20 रूपए का टिकट लगता है और उसके बाद एक कार्ड दिया जाता है जिसमे आपको रिचार्ज करना होगा और अंदर 8 प्रोग्राम चलते हैं जिसकी कीमत 200 से 400 तक होती है.
Location :
Hyderabad,Hyderabad,Telangana
First Published :
January 24, 2025, 16:41 IST
हैदराबाद के वर्चुअल वाइल्डलाइफ सफारी से घूमे देश-विदेश के जंगल, जानें पैकेज