1 बंधक की वापसी की कीमत 42 करोड़; गाजा में नेतन्याहू की दस्तक, क्या भरी हुंकार

4 days ago 2

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच युद्ध अब भी जारी है. गाजा में उस वक्त खलबली मच गई, जब बेंजामिन नेतन्याहू अचानक आ धमके. हमास के साथ जंग लड़ रहे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गाजा का रेयर दौरा किया. उनके साथ इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख भी थे. इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई कि गाजा में अब किसी भी कीमत पर हमास का राज नहीं होगा. साथ ही उन्होंने बंधकों की रिहाई के लिए भी बड़ा ऐलान किया.

दरअसल, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गाजा दौरे पर कहा कि इस युद्ध के बाद हमास कभी भी फलस्तीनी इलाके यानी गाजा पर राज नहीं कर पाएगा. नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने के अपने वादे को दोहराया और कहा कि इजरायली सेना ने हमास की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने दौरे का वीडियो शेयर किया.

बंधकों के लिए बड़ा ऐलान
वीडियो में बेंजामिन नेतन्याहू बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहने गाजा में समुद्र किनारे एक जगह पर खड़े दिखे. उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘हमास वापस नहीं आएगा.’ उन्होंने गाजा में बंधक बनाए गए इजरायलियों का भी जिक्र किया. नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में लापता बचे 101 इजरायली बंधकों की तलाश जारी रहेगी. उन्होंने तो हर एक बंधक की वापसी के लिए 50 लाख डॉलर यानी करीब 42,19,56,596 रुपए के इनाम की पेशकश भी की.

दुश्मन की धरती पर नेतन्याहू की हुंकार
दुश्मन की धरती पर कदम रख बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘जो कोई भी हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करेगा, समझो उसकी मौत होगी. हम तुम्हारा पीछा करेंगे, और हम तुम्हें पकड़ तुम्हारा शिकार करेंगे.’ नेतन्याहू ने हर बंधक की वापसी पर 50 लाख डॉलर के इनाम की पेशकश करते हुए कहा, ‘जो कोई भी बंधक को वापस लाएगा, उसे सुरक्षित रास्ता निकालने में मदद की जाएगी. इसलिए चुनाव आपका है, लेकिन नतीजा वही होगा. हम उन सभी को वापस लाएंगे.’

החמאס לא ישלוט בעזה. מי שיעז לפגוע בחטופינו – דמו בראשו. אנחנו נרדוף אתכם, ואנחנו נשיג אתכם. pic.twitter.com/6Coj7l410O

— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) November 19, 2024

गाजा क्यों गए नेतन्याहू?
दरअसल, बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली सेना की जमीनी ऑपरेशन की जानकारी लेने के लिए गाजा गए थे. इस दौरान रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख उनके साथ थे. 2023 में हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में अब तक का सबसे विनाशकारी हमला किया है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस हमले में लगभग 44,000 लोग मारे गए हैं और 103,898 घायल हुए हैं. हमास के हमले में 1,200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था. इस हमले को इजरायल के इतिहास का सबसे खूनी दिन माना जाता है.

हमास को इजरायल दे चुका कई जख्म
इजरायल ने युद्ध की शुरुआत से ही कई हमास के टॉप नेताओं को निशाना बनाकर मार डाला है. इजरायल ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खाई है. इजरायल और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने हमास को एक आतंकवादी समूह घोषित किया है. वहीं, लेबनान स्थित हिजबुल्लाह और ईरान हमास को उसकी गतिविधियों में समर्थन देते रहे हैं.

Tags: Benjamin netanyahu, Gaza Strip, Israel, Israel News, World news

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 08:31 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article