एक्सीडेंट
Hazaribagh News: हजारीबाग जिले में एक बस 100 की रफ्तार से दौड़ रही थी, जहां यात्रियों की नींद ने उसे और भी खतरनाक बना द ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 21, 2024, 12:42 IST
हजारीबाग. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना के समीप जीटी रोड पर गुरुवार सुबह 6:30 एक भयावाह घटना घटी है. कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस यहां अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके बाद चारों ओर कोहराम मच गया. इस दुर्घटना में सात लोगों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है और करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है. सड़क पर बस पलटने के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को बस से निकालना शुरू किया.
स्थानीय पीयूष कुमार का कहना है कि यहां पर 6 लेन सड़क निर्माण होने का काम चल रहा है, जिस कारण से पूर्व में बना 4 लेन का सड़क अभी 2 लेन का ही बचा है. 2 लेन में मिट्टी रखा हुआ है. सुबह WB 76 A 1548 वैशाली बस पटना की ओर जा रही थी. इसी क्रम में तेजी से लेन बदलने के क्रम में बस पलटी कर गई. जिसके बाद वह चीज पुकार मच गई. आसपास के लोग और गोरहर थाना के लोगों के मदद से घायलों को बाहर निकल गया कुछ लोग बस के नीचे दब गए थे.
वहीं बस में सवार गणेश कुमार का कहना है कि रात करीब 11:00 बजे उन्होंने कोलकाता में बस पकड़ी थी. उसके बाद वह पटना जा रहे थे. बस में लगभग 50 से अधिक यात्री सवार थे. सुबह करीब 6:30 बजे बस यहां से गुजर रही थी. बस लगभग 80 से 100 के रफ्तार में थी. अचानक सड़क में मिट्टी देखने के कारण से ड्राइवर में तेजी से दूसरे लेन में बस ले जाने का प्रयास किया, जिस कारण से बस अचानक से पलट गई. फिर उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद जब वापस लौटे तब देखा कि बस में सवार कई लोगों की मौत हो गई है.
वहीं बस सवार गोपालगंज के मोती चंद्र प्रसाद ने बताया कि उनकी सुबह नींद लग गई थी अचानक बस पलटने के बाद उनकी नींद खुली जब नींद खुली तो देखा कि उनके साथ में यात्रा कर रही उनकी पत्नी राजकुमारी की मौत इस दुर्घटना में हो चुकी है.
इस दुर्घटना में घायलों को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और रिम्स रांची भेजा गया है. हो रहे कंस्ट्रक्शन के कारण से यहां आए दिन दुर्घटना होते रहता है. बरकट्ठा में सिक्स लेन बनाने का काम पिछले 5 सालों से चल रहा है लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Road Accidents
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 12:42 IST