हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर के आंधी थाना इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन जवान युवकों की मौत हो गई. ये तीनों युवक रिश्तेदार थे और एक ही स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी स्कूटी तेज रफ्तार से जा रही एक पिकअप की चपेट में आ गई. इससे तीनों युवक करीब 35 फीट दूर जाकर गिरे. हादसे में एक युवक फ्लाई ओवर से नीचे गिर गया. उसकी मौक पर ही मौत हो गई. दो अन्य सड़क पर गिरे. उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस के अनुसार यह दर्दनााक हादसा आंधी थाना इलाके में बुधवार शाम को हाइवे स्थित थली मोड के पास हुआ. दौसा जिले के रोहड़ा कला निवासी दिलराज और रणवीर मीणा तथा बस्सी के बड़वा का रहने वाला विष्णु मीणा एक स्कूटी से महंगी गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे. इसी दौरान थली मोड के पास पहुंचने पर मनोहरपुर की तरफ से आ रही पिकअप से उनकी स्कूटी में भीषण टक्कर हो गई. यह भिड़ंत इतनी तेज थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी.
एक युवक फ्लाई ओवर से नीचे जा गिरा
पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार तीनों युवक करीब 35 फीट दूर जाकर गिरे. एक युवक फ्लाई ओवर से नीचे जा गिरा. तेज धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने फ्लाइओवर से नीचे गिरे युवक को CPR देने की भी कोशिश की लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
दो युवकों की सांसें चल रही थी
हादसे के शिकार हुए दो युवकों की सांसें चल रही थी. इस पर पुलिस और ग्रामीणों ने उनको स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. बाद में पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया. गुरुवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है. वहीं हादसे में मारे गए युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.
Tags: Big accident, Crime News
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 15:35 IST