अस्पताल की फोटो
Satna News: सतना जिले के डिलौरी गांव में कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के तीन सदस्य बीमार हो गए. उल्टी और चक्कर जैस ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 21, 2024, 18:47 IST
सतना. सतना जिले में कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. यह मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र के डिलौरी गांव का है, जहां मंगलवार को कुशवाहा परिवार के दयाराम (58), उनकी पत्नी संखी (52) और बेटी सरोज (18) ने कोदो की रोटी खाई. इसके कुछ ही देर बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी.
तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लाए गए
कोदो की रोटी खाने के बाद सभी को उल्टी, चक्कर और कमजोरी जैसे लक्षण नजर आए. गंभीर हालत में तीनों को सतना जिला अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान दयाराम और संखी की हालत गंभीर बनी हुई थी, जबकि उनकी बेटी सरोज की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा था.
अस्पताल में इलाज में दिक्कतें
परिजनों ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर हालत में होने के बावजूद उन्हें स्ट्रेचर और बेड नहीं मिला. सभी को मुश्किल से एक बेड पर इलाज दिया गया. यह घटना अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़ा करती है.
कोदो के अनाज पर चिंता और जांच
हाल ही में मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में कोदो खाने से दस हाथियों की मौत की खबर सामने आई थी, जो अब स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बन गई है. अब सतना के इस मामले के बाद कोदो के सेवन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है और यह मामला जांच का विषय बन गया है.
कोदो की रोटी की वजह से बीमारी?
रिश्ते में चाचा लगने वाले राजू कुशवाहा ने Local 18 को बताया कि कोदो की रोटी ही बीमारी का कारण बनी है पर अब सबकी हालत में अब सुधार है और उल्टी जैसी शिकायत अब नहीं हो रही है, लेकिन डॉक्टरों ने इस मामले पर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.
Edited By- Anand Pandey
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 18:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.