वो शहर, ज‍िसके प्रदूषण ने कभी लीं 12,000 जानें, आज बना World's Best City 2025

3 hours ago 1

Worlds Best Cities 2025: अगर आपसे कोई सवाल पूछे कि दुन‍िया का सबसे बेस्‍ट शहर कौनसा है, तो अब आप धड़ल्‍ले से इस शहर का नाम ले सकते हैं. ये शहर है ब्र‍िटेन की राजधानी लंदन. पिछले कुछ सालों में अनुष्‍का शर्मा-व‍िराट कोहली, (Anushka Sharma Virat Kohli) सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जैसे स‍ितारे ज‍िस शहर को अपना घर बना चुके हैं, उसी लंदन ने 10वीं बार World’s Best Cities 2025 की ल‍िस्‍ट में Top स्‍थान पाया है. पर इस ल‍िस्‍ट में भारत का कोई शहर शाम‍िल नहीं है. यहां तक की प्रदूषण से घुटती देश की राजधानी द‍िल्‍ली और मुंबई जैसे शहर भी इस ल‍िस्‍ट के टॉप 100 में भी शामिल नहीं है. लेकिन क्‍या आप जातने हैं कि लंदन वही शहर है, जहां 1952 में the large smog of london जैसी घटना हुई थी. इस धुंए ने एक-दो नहीं बल्‍कि 12,000 लोगों की जान ली थी.

लंदन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह केवल ब्रिटेन की राजधानी ही नहीं, बल्कि दुनिया के दिलों पर राज करने वाला शहर भी है. न्यूयॉर्क, पेरिस और टोक्यो जैसे नामी शहरों को पीछे छोड़ते हुए लंदन ने एक बार फिर टॉप पर अपनी जगह बनाई है. इस रैंकिंग का आयोजन रेजोनेंस नामक ग्लोबल एडवाइजर कंपनी ने क‍िया. आपको बता दें कि यह रैंकिंग 1 मिलियन (10 लाख) से अधिक आबादी वाले शहरों का मूल्यांकन करती है और इसमें कई कारकों को ध्यान में रखा जाता है. 2025 की इस र‍िपोर्ट में 31 देशों के 22,000 लोगों की राय शामिल की गई है. इस र‍िपोर्ट में यह देखा गया कि पूरी दुनिया के लोग ज‍िन शहरों में रहने, घूमने या काम करना चाहते हैं.

Worlds Best Cities 2025 is London, travel, world, London Ranks As World’s Best City For 10th Consecutive Year

लंदन के इस धुंए ने एक-दो नहीं बल्‍कि 12,000 लोगों की जान ली थी.

क्‍या था ग्रेट स्‍मॉग ऑफ लंदन?
उस समय में लोग कोयले को खूब जलाते थे. घर में लोग कोयला जलाकर घर गर्म रखते थे, फैक्‍ट्र‍ियों में काम के लि‍ए कोयला जलाया जाता था. शहर में चारों तरफ धुंआ था. ये स्‍थ‍ित‍ि लंबे समय तक बनी रही. लेकिन द‍िसंबर में सर्दी बढ़ी और कम तापमान की वजह से धुंआ शहर के ही चारों रहा. धुंआ इतना जहरीला हो गया कि हजारों चिमनियों, इंडस्ट्रियल प्लांट, और नई डीजल बसों से निकलने वाली कालिख और धुआं सब म‍िल गय था. पांच दिनों तक, ग्रेट स्मॉग ने शहर को एक गैस चैंबर बना दिया था. विजिबिलिटी भी जीरो हो गई थी जैसे आजकल द‍िल्‍ली-एनसीआर की है. ये स्‍मॉग इतना भयानक था कि घरों में घुसने लगा. ये स्‍मॉग 9 द‍िसंबर को जाकर हटा, लेकिन तब तक अस्‍पतालों में सांस के रोग‍ियों की लाइनें लग गई थी. इस घटना के बाद र‍िपोर्ट्स में दावा क‍िया गया कि 12,000 लोगों की मौत इस वजह से हुई है.

पर लंदन, जो तब से संभला और आज जहां द‍िल्‍ली के कुछ इलाकों में AQI 500 से ऊपर और कुछ इलाकों में तो 700 से ऊपर पहुंच गया है, वहीं लंदन का AQI आज महज 1 है.

क्यों लंदन बना Best City?
ब्र‍िटेन की राजधानी लंदन कई चीजों की शुरुआत करने वाला शहर है. अपनी सांस्‍कृतिक धरोहर, अपनी बेहद खूबसूरत इमारतों और मॉर्डन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के चलते इस शहर को लोगों ने अपनी पहली पसंद बनाया है. शायद यही वजह है कि ‘मुंबई’ को अपना घर कहने वाले बॉलीवुड भी इस शहर को ही अपनी ज‍िंदगी के दूसरे पड़ाव के लि‍ए चुन रहे हैं. अनुष्‍का-व‍िराट और सोनम के अलावा शाहरुख खान, काजोल और श‍िल्‍पा शेट्टी कुंद्रा के भी लंदन में हॉलीडे होम हैं.

Worlds Best Cities 2025 is London, travel, world, London Ranks As World’s Best City For 10th Consecutive Year

अनुष्‍का-व‍िराट और सोनम के अलावा शाहरुख खान, काजोल और श‍िल्‍पा शेट्टी कुंद्रा के भी लंदन में हॉलीडे होम हैं.

सांस्कृतिक विरासत और वैश्विक अपील
लंदन अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविधता के लिए जाना जाता है. यहां के ऐतिहासिक स्मारक, जैसे बकिंघम पैलेस, टॉवर ऑफ लंदन, और ब्रिटिश म्यूजियम, दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

शिक्षा का केंद्र
लंदन शिक्षा के मामले में भी खूब आगे है. यहां के विश्वविद्यालय, जैसे यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) और इंपीरियल कॉलेज लंदन, दुनिया के शीर्ष शिक्षण संस्थानों में गिने जाते हैं.

फाइनेंस और बिजनेस हब
लंदन एक मजबूत बिजनेस इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रतीक है. यहां स्थित द सिटी ऑफ लंदन और कैनरी व्हार्फ दुनिया के सबसे बड़े फाइनेंशियल हब में से एक हैं.

पर्यटन और नाइटलाइफ
थेम्‍स नदी के किनारे बसे इस शहर में लंदन आई, पिकाडिली सर्कस, और वेस्ट एंड थिएटर डिस्ट्रिक्ट जैसे पर्यटन स्थल हैं. लंदन की नाइटलाइफ और फूड भी इसे खास बनाते हैं. साथ ही लंदन की रीजनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी इसे दुनिया के सबसे जुड़े हुए शहरों में से एक बनाती है.

लंदन में ये है खास
– सबसे बड़ा म्यूजियम नेटवर्क: लंदन में 170 से अधिक म्‍यूज‍ियम हैं, जिनमें ब्रिटिश म्यूजियम और नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम शामिल हैं.
– सबसे बड़ा पब्‍ल‍िक ट्रांसपोर्ट स‍िस्‍टम: लंदन का अंडरग्राउंड रेलवे नेटवर्क, जिसे “ट्यूब” कहा जाता है, दुनिया का सबसे पुराना मेट्रो सिस्टम है.
– ग्रीनरी का शहर: लंदन का 40% हिस्सा हरियाली से ढका हुआ है, जिसमें हाइड पार्क और रीजेंट्स पार्क जैसे बड़े पार्क शामिल हैं. यानी प्रदूषण से जूझते एश‍ियाई देशों के लि‍ए लंदन जैसा शहर स्‍वर्ग से कम नहीं है.
– दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट: हीथ्रो एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है.
– दुनिया की भाषाओं का मेला: लंदन में 300 से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं, जो इसे सबसे विविधतापूर्ण शहरों में से एक बनाता है.

रेजोनेंस के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस फेयर के अनुसार, “कोरोना जैसी महामारी के बाद से लोग केवल किफायती नहीं, बल्कि मनमोहक स्थानों की तलाश कर रहे हैं. लंदन ने अपनी बहुआयामी खूबियों के कारण दुनिया भर के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है.”

Tags: Air Pollution AQI Level, London News, Travel, UK Travel

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 18:40 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article