पलामू: देश की राजधानी दिल्ली ही नहीं, तमाम राज्यों वायु प्रदूषण बढ़ गया है. जहरीली हवा लोगों के बेडरूम तक में घुस चुकी है. ऐसे में कई लोगों में सांस की तकलीफ भी सामने आ रही है. बड़े शहरों की प्रदूषण के कारण हवा की क्वालिटी रोज खराब होती जा रही है. तमाम लोगों ने घर की हवा को साफ रखने के लिए महंगे एयर प्यूरीफायर लगा दिए हैं. लेकिन, मशीन से हवा शुद्ध करना सबके बस की बात नहीं.
ऐसे में आम लाग एक सरल से उपाय से अपने घर और बेडरूम की हवा को शुद्ध कर सकते हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि कुछ ऐसे पौधे होत हैं, जिसे आप अपने घर के कमरे या बेडरूम में लगा सकते हैं. इससे ये पौधा हवा में व्याप्त प्रदूषण को नष्ट कर हवा को शुद्ध करने का काम करता है. इन पौधों को अगर आप घर में लगाते हैं तो हरियाली के साथ घर और कमरे की हवा शुद्ध रहेगी. खास बात ये कि इन पौधों को बहुत धूप की जरूरत नहीं.
बेडरूम में लगाएं फिल्टर लिफ्ट पौधा
झारखंड के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् डॉ. कौशल किशोर जयसवाल ने लोकल 18 को बताया कि प्रदूषण की आग विश्व भर में फैलती जा रही है, जिसे पेड़-पौधे ही बुझा सकते हैं. घर की हवा को शुद्ध करने के लिए कुछ ऐसे प्लांट हैं, जिसे आप लगा सकते हैं. इसमें से एक सिंगापुर का फिल्टर लिफ्ट पौधा है, जिसे आप अपने बेडरूम में लगा सकते हैं. इससे आपके रूम की हवा शुद्ध बनी रहेगी. वहीं रूम का लुक भी बेहद खूबसूरत दिखाई देता है.
इन पौधों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
आगे बताया, कुछ पौधों में ऐसे कई औषधीय गुण होते हैं, जो हवा को शुद्ध करते हैं. इससे घर की हवा का लेवल बरकरार रहता है. इन पौधों में ऐसे गुण होते हैं जो हवा में मौजूद जहरीले पदार्थों को नष्ट कर शुद्धिकरण का काम करते हैं. इसमें बांस का पौधा, एलोवेरा, नीम, करी पत्ता, लेडी पाम, स्पाइडर प्लांट, स्नेक प्लांट, यूकेलिप्टस और फूलदार पौधों को लगा सकते हैं.
मनी प्लांट के फायदे
आगे कहा कि आप अपने घर में मनी प्लांट भी लगा सकते हैं. ये ऐसा प्लांट है जो सकारात्मक ऊर्जा लाने के साथ हवा को शुद्ध करने का काम करता है. वहीं, लेडी पाम अगर आप अपने घर में लगाते हैं तो इसे रौशनी की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है. ये वातावरण की जहरीली गैसों को दूर करता है. ये पौधा घर में अंदर की हवा को पूरी तरह साफ भी कर देता है. लेडी पाम के पत्तों में ऐसे गुण होते हैं, जो हवा के प्रदूषण को सोख लेते हैं.
घर में अंदर लगाएं स्नेक प्लांट
उन्होंने बताया कि घर के अंदर हवा को साफ रखना चाहते हैं तो स्नेक प्लांट लगा सकते हैं. इसे आप घर में कहीं भी लगा सकते हैं. इसे लगाने के बाद आपके घर की हवा शुद्ध हो जाती है. इसके अलावा आप घर में बांस का पौधा लगा सकते हैं. इसकी पत्तियों में मौजूद क्लोरोफिल हवा में मौजूद हानिकारक गैसों को कम कर देते हैं. आपने एलोवेरा का नाम सुना होगा. ये पौधा जितना चेहरे के लिए लाभदायक है, उतना ही हवा की हानिकारक गैसों को भी कम करता है.
घर की छत को बनाएं आकाश बाग
पर्यावरण एक्सपर्ट ने बताया कि शहर में पक्कीकरण होने की वजह से पेड़ लगाने के लिए जगह नहीं है. ऐसे में अपने घर की छत पर लोग आकाश बाग का निर्माण कर सकते हैं. इसमें कई तरह के फलदार और फूलदार पौधों को लगा सकते हैं. ये आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. शहर के पर्यावरण को भी बदल देगा.
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 18:30 IST