ऋषिकेश. उत्तराखंड के ऋषिकेश में कई कैफे और रेस्टोरेंट्स हैं लेकिन उनमें से एक खास रेस्टोरेंट जिसके बारे में आज हम आपको बताते जा रहे हैं, वो सबसे स्पेशल है. इसका नाम है स्काई मैक्स लाउंज. यह रेस्टोरेंट दूसरों से काफी अलग है क्योंकि यहां आप आसमान में बैठकर खाने का आनंद ले सकते हैं. यह लाउंज क्रेन की मदद से ऊंचाई पर ले जाया जाता है, जहां से आप स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेते हुए ऋषिकेश के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं. यह न केवल ऋषिकेश का बल्कि पूरे उत्तराखंड का एकमात्र स्काई रेस्टोरेंट है, जो आपको आसमान में बैठकर भोजन का अनोखा अनुभव देता है.
स्काई मैक्स लाउंज के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर भरत शर्मा ने लोकल 18 के साथ बातचीत में कहा कि स्काई मैक्स लाउंज ऋषिकेश के तपोवन में लक्ष्मण झूला के पास स्थित है, जो आपको आसमान में बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने का अनुभव कराता है. भारत में ऐसे कुछ और भी स्काई लाउंज हैं लेकिन ऋषिकेश का यह लाउंज अपने अद्वितीय अनुभव के लिए जाना जाता है. यहां आप जमीन से 300 फीट ऊपर आसमान में बैठकर खाना खाने का मजा ले सकते हैं. यहां बैठने के बाद आप ऋषिकेश की सुंदरता को ऊंचाई से देख सकते हैं, जो नीचे से नहीं दिखाई देती. यहां से बहती गंगा नदी, पहाड़ों की हरियाली और खुले आसमान का नजारा देखने लायक होता है. यह रोमांचक अनुभव लोगों के लिए काफी आकर्षक है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोमांच और प्रकृति के बीच समय बिताना पसंद करते हैं.
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
स्काई मैक्स लाउंज सुबह 10:30 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है. यहां पर एक व्यक्ति को आसमान में बैठकर खाना खाने के लिए 3500 रुपये खर्च करने होते हैं. इस राशि में आपको न केवल लाजवाब भोजन का अनुभव मिलता है बल्कि ऋषिकेश की प्राकृतिक सुंदरता का भी भरपूर आनंद उठाने का मौका मिलता है. इस लाउंज में भोजन का स्वाद और इसके साथ जुड़े अनुभव को लोग हमेशा याद रखते हैं. आप यहां के लिए https://skymax.fun/ पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफलाइन भी बुकिंग करवा सकते हैं. अगर आप ऋषिकेश घूमने आते हैं और कुछ अलग करना चाहते हैं, तो स्काई मैक्स लाउंज में आसमान में बैठकर खाने का अनुभव जरूर लें.
Tags: Local18, Rishikesh news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 22:26 IST