SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में इधर-उधर भटक रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है. इसके लिए एसबीआई ने GM, डिप्टी CISO (इन्फ्रा सिक्योरिटी और स्पेशल प्रोजेक्ट्स), DGM (इंसिडेंट रिस्पॉन्स) और असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआई के इस भर्ती के जरिए कुल 171 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी एसबीआई के इन पदों पर काम करने की इच्छा रखते हैं, तो 12 दिसंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. जो कोई भी इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं, वे आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
एसबीआई में भरे जाने वाले पद
GM और डिप्टी CISO (इन्फ्रा सिक्योरिटी और स्पेशल प्रोजेक्ट्स) -1 पद
DGM (घटना प्रतिक्रिया)- 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-सिविल)- 42 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल)- 25 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-फायर)- 101 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-सिविल) (बैकलॉग)- 1 पद
एसबीआई में नौकरी पाने की क्या होती है योग्यता
एसबीआई के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
एसबीआई में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 750 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
SBI Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
SBI Recruitment 2024 नोटिफिकेशन1
SBI Recruitment 2024 नोटिफिकेशन2
एसबीआई में नौकरी पाने की आयुसीमा
GM और डिप्टी CISO (इन्फ्रा सिक्योरिटी और स्पेशल प्रोजेक्ट्स)- 45 वर्ष से 50 वर्ष तक
DGM (घटना प्रतिक्रिया)- 38 वर्ष से 50 वर्ष तक
असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-सिविल)- 21 वर्ष से 30 वर्ष तक
सहायक प्रबंधक (इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल)- 21 वर्ष से 30 वर्ष तक
सहायक प्रबंधक (इंजीनियर-फायर)- 21 वर्ष से 40 वर्ष तक
सहायक प्रबंधक (इंजीनियर-सिविल) (बैकलॉग)- 21 वर्ष से 30 वर्ष तक
ये भी पढ़ें…
केंद्रीय विद्यालय से स्कूली शिक्षा, DU से ग्रेजुएट, अब सुर्खियों में क्यों बने हैं यह IPS Officer
NEET UG उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, एग्जाम मोड में हो सकता है बदलाव, पढ़ें यहां डिटेल
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Sbi, SBI Bank
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 19:37 IST