/
/
/
सोयाबीन से झटपट बनाएं 10 मिनट वाला हेल्दी स्नैक्स, पिंक कलर में बनता है ये डिश, सेहत का भरपूर रखेगा ध्यान
जिम जाने वाले प्रोटीन रिच डाइट को फॉलो करते हैं और इसके लिए बेस्ट सोर्स है. सोयाबीन में पाए जाने वाले प्रोटीन और फाइबर वेट लॉस में हेल्प करते हैं. इसमें मिलने वाला आइसोफ्लेवोन्स हार्ट हेल्थ को मजबूत बनाता है. हालांकि, अधिकतर लोगों को सोयाबीन खाना नहीं पसंद होता है, लेकिन कुछ तरीके अपनाकर आप इसे स्नैक्स के रूप में बना सकते हैं. आइए जानते हैं आप कैसे सोयबीन को टेस्टी स्नैक्स के रूप में रेडी कर सकते हैं…
सोयाबीन स्नैक्स बनाने के लिए सामग्री
सरसो का तेल
जीरा
हींग
प्याज
हरी मिर्च
टमाटर
अदरक और लहसुन का पेस्ट
पीली और लाल शिमला मिर्च
बीटरूट
मटर
सोया चंक्स
नमक
हल्दी
धनिया
ग्रीक योगर्ट
कैसे रेडी करें सोया स्नैक्स?
– गैस पर पैन चढ़ाएं और उसमें तेल डालें
– अब इसमें हींग और जीरा डालें
– बारीक कटे हुए प्याज को अच्छे से रोस्ट कर लें.
– अब इसमें हरी मीर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें.
– पीली और लाल शिमला मिर्च को अच्छे से रोस्ट कर लें.
– बीटरूट को अच्छे से पीस लें और उसे भी पैन में डालें.
– मटर डालें और उसमें नमक, हल्दी और धनिया डालें.
– अब इसमें सोया चंक्स डालें.
– अब इसे एक बाउल में निकाल लें और उसपर ग्रीक योगर्ट डाल लें.
– सर्व करने के दौरान इसपर धनिया पत्ता सजा दें.
सोयाबीन के फायदे
सोयाबीन में पाए जाने वाले पोषक तत्व मेंटल हेल्थ को बेहतरीन करने में फायदेमंद हैं. ये त्वचा और बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. सोयाबीन में विटामिन बी, डी, विटामिन ई, कैल्शियम, और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें पाए जाने वाले कैल्शियम और विटामिन डी हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इसके अलावा यह कैंसर बचाव के लिए भी जाने जाते हैं.
Tags: Food, Health benefit
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 15:28 IST