भोपाल. राजधानी भोपाल के बाजारों में इन दिनों शादी-ब्याह को लेकर रौनक बनी हुई है. दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों व जूते-सैंडल से लेकर बच्चों के काम की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. लोकल 18 के माध्यम से आज हम आपको भोपाल के एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां दिल्ली के सरोजनी मार्केट की तरह ही बेहद कम दाम में जूते-चप्पल जैसा सामान मिल जाते हैं. यहां सर्दी में पहने जाने वाले आर्मी बूट और चेल्सी की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है.
लोकल 18 की टीम भोपाल के न्यू मार्केट स्थित टीन शेड जूतों के बाजार में पहुंची. यहां जूते की खूब भरमार है, जिसमें तरह-तरह के जूते व चप्पल देखने को मिल जाते हैं. यहां के एक दुकान संचालक जोखीलाल नंदमेहर ने बताया कि वह लगभग 50 साल से जूते चप्पल का काम कर रहे हैं. यहां से पहले यह बाजार सेंटर पॉइंट क्षेत्र में लगता था. इस मार्केट में जूते चप्पल की करीब 60 दुकानें हैं.
इन कीमत के जूते
आगे बताया, सभी दुकानों पर सामान के दाम लगभग एक समान होते हैं. इनके दाम की बात करें तो आर्मी बूट की कीमत करीब 800 से 1000 रुपये होती है. इसके अलावा चेल्सी शूज की कीमत 900 से 1000 रुपये होती है.
वुडलैंड शूज की भी डिमांड
इस बाजार में वुडलैंड शूज की भी डिमांड रहती है, जिनकी कीमत करीब 1100 से ₹1200 तक होती है. वहीं, युवाओं को सबसे ज्यादा कैनवास शूज पसंद आते हैं जो यहां के बाजार में 500 से ₹600 में मिल जाते हैं.
ठंड में आर्मी बूट का चलन
दुकानदार ने बताया कि ठंड के समय लोगों के बीच सबसे ज्यादा डिमांड आर्मी बूट की होती है. इन जूते को पहनने के बाद ना तो ठंड लगती है और ना ही किसी तरह की दूसरी परेशानी होती है. इतने कम दाम में मिलने वाले आर्मी बूट लोगों द्वारा खूब खरीदे जाते हैं.