दुनिया की हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. अगर खूबसूरती के पैरामीटर की बता करें तो छरहरी काया और गोरे रंग को खूबसूरत माना जाता है. इस बात का फायदा कई ब्यूटी कंपनियां उठाती हैं. आपने कई बार सुना होगा कि कई लोग वजन कम करने का दावा करते हुए स्पेशल ट्रीटमेंट्स करते हैं. इसी के झांसे में पड़कर देहरादून की एक महिला ने लाखों गंवा दिए.
महिला ने अपनी शिकायत राज्य महिला आयोग में दर्ज करवाई है. नत्थनपुर की रहने वाली इस महिला ने एक कंपनी से अपना वजन कम करवाने के लिए संपर्क किया था. 2021 में जब महिला ने कंपनी से कॉन्टैक्ट किया था, तब उसका वजन 85 किलो था. कंपनी ने उसे भरोसा दिलाया था कि एक साल में उसका 25 किलो वजन कम हो जाएगा. महिला ने इस ट्रीटमेंट के लिए 15 लाख का पेमेंट किया. लेकिन अब महिला ने कंपनी पर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज करवाया है.
ऐसी की ठगी
महिला ने बताया कि 2021 में उसे कंपनी वालों ने भरोसा दिलाया था कि सालभर में उसका 25 किलो वजन कम हो जाएगा. इसके अलावा वजन कम होने पर स्किन भी लूज हो जाएगी. इस वजह से उसका अलग ट्रीटमेंट किया जाएगा. महिला से कुल 15 लाख लिए गए थे. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. ना तो महिला का वजन कम हुआ ना ही उसकी खूबसूरती बढ़ी. शिकायत करने पर कंपनी ने भी पल्ला झाड़ लिया. ऐसे में महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई गई.
कंपनी ने दी ऐसी सफाई
इस शिकायत पर कंपनी ने अपनी सफाई दी. कंपनी ने कहा कि उन्हें मात्र बारह लाख की पेमेंट मिली थी. साथ ही महिला का पांच किलो वजन भी कम हुआ था. लेकिन बीच में उसे कोरोना हो जाने की वजह से ट्रीटमेंट का असर नहीं हो पाया. कंपनी ने महिला को आठ लाख लौटाने का ऑफर भी दिया था. लेकिन महिला उनसे 25 लाख का मुआवजा मांग रही है. फिलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. वजन कम करने के लिए ऐसे शॉर्टकट का अक्सर ऐसा ही हाल होता है.
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 10:55 IST