चलती ट्रेन में अचानक रोने लगी महिला, TTE ने पास जाकर जो किया, नहीं होगा यकीन, बजने लगी तालियां
/
/
/
चलती ट्रेन में अचानक रोने लगी महिला, TTE ने पास जाकर जो किया, नहीं होगा यकीन, बजने लगी तालियां
छपरा. ट्रेन में मरीज की जा रही थी जान, तभी टीटीई बनकर पहुंचा भगवान.. जी हां! ऐसा ही मामला छपरा में सामने आया है. ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं कि यात्री की जान टीटीई के प्रयास से बची. अमृतसर से हाजीपुर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस के जेनरल कोच में एक यात्री अचानक से अचेत हो गया. साथ में सफर कर रही महिला ने रोना चिल्लाना शुरू कर दिया. उसी समय कोच में टिकट जांच कर रहे टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार स्थिति को देख मरीज को सीपीआर और मुंह से ऑक्सीजन देने लगे. लगातार सीपीआर और माउथ पंप देने के बाद मरीज की स्थिति में सुधार हुआ.
फिर इलाज के लिए वाराणसी कंट्रोल रूम को सूचित किया गया. छपरा में मेडिकल टीम की ओर से मरीज का इलाज शुरू किया गया. छपरा जंक्शन पर प्राथमिक इलाज के बाद यात्री के परिजनों के सहमति से हाजीपुर के लिए भेज दिया गया है. टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार के इस कार्य को लेकर काफी सराहना मिल रही है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए ते राजीव कुमार ने बताया कि हम लोग ट्रेन संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग करने के लिए सिवान स्टेशन से सवार हुए. अचानक से महिला के रोने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. नजदीक पहुंचकर देखा गया कि एक यात्री अचेत हो रहा है. स्थिति को देखते हुए हमलोगों ने सीपीआर और माउथ पंप देना शुरू कर दिया. पांच मिनट सीपीआर और माउथ पंप दिए जाने के बाद स्थिति सामान्य होने लगी. हमलोगों द्वारा मामले की जनाकारी वाराणसी कंट्रोल रूम को दी. फिर छपरा जंक्शन पर मेडिकल टीम ने यात्री को अटेंड किया. यात्री जेनरल कोच में अमृतसर से हाजीपुर जा रहा था.
Tags: Bihar News, Chhapra News, Indian Railways
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 21:33 IST