ट्रेडिशनल से वेस्टर्न स्टाइल तक क़ई तरह की ज्वेलरी बनाती हैं सोनाली
देहरादून: ज्वेलरी चाहे हल्की हो या भारी, एथनिक हो या वेस्टर्न, हर लड़की को इनकी मदद से अपनी शोभा बढ़ाना अच्छा लगता है. अपनी च्वॉइस के मुताबिक वे नाक, कान, गले, हाथों के लिए तरह-तरह की ज्वेलरी खरीदती रहती हैं. मशीनों द्वारा बनाई गई ज्वेलरी तो आपने बहुत पहनी होगी लेकिन आज हम आपको देहरादून की सलोनी के बारे में बताने वाले हैं जो हैंडमेड ज्वेलरी बनाती हैं. वे कुंदन, रुद्राक्ष, सी शेल और मोतियों से हूप्स, हैंड रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग, रानी हार जैसी कई चीजें बना देती हैं जिनकी कीमत सिर्फ ₹50 से शुरू होती है.
ऐसे आयीं इस फील्ड में
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रहने वाली आर्टिस्ट सलोनी भाटिया ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर में वे एचआर के तौर पर काम करती थी. 15 साल तक अलग-अलग कंपनियों में काम करने के बाद उन्होंने सोचा कि काम वही किया जाए जिसमें उनका मन लगता है और यह था ज्वेलरी मेकिंग. अपनी क्रिएटिविटी को अपना पेशा बनाने के लिए उन्होंने नौकरी से ब्रेक लिया और कई तरह की ज्वेलरी पर काम करना शुरू कर दिया.
वे कुंदन से रानी हार बना देती हैं जो दुल्हनें पहनती हैं. इसमें गुजरात और राजस्थान के ट्रेडीशन का टच देखने को मिलता है. वे राधा -कृष्ण के थीम पर भी हार भी तैयार कर देती हैं. सलोनी कुंदन, रुद्राक्ष, पर्ल और सी शेल से हैंड ब्रेसलेट, हैंड रिंग, इयररिंग, हेयर बैंड, हेयर क्लिप आदि बना देती हैं.
इस क्षेत्र में भी कर रही काम
सलोनी का कहना है कि वे बचपन से देख रही हैं कि कई महिलाओं को परंपरागत गहने काफी ज्यादा पसंद हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ महिलाएं ज्यादा गहने पसंद नहीं करती. सलोनी उनके लिए वेस्टर्न और लाइटवेट ज्वेलरी तैयार करती हैं. उनकी यही कोशिश रहती है कि ट्रेडिशनल ज्वेलरी से जुड़े रहने के साथ-साथ वे वेस्टर्न कल्चर की ओर भी लोगों का टेस्ट डेवलप कर सकें.
महिलाओं की पहली पसंद
उन्होंने मोतियों से हूप इयररिंग्स बनाए हैं, जो महिलाओं की पहली पसंद होते हैं. इसे बनाने के लिए वे फ्रेम लेती हैं और उस पर कॉपर वायर और मेटल बीड्स लेकर इयररिंग बनाती हैं. ये स्किन के लिए किसी भी तरह से नुकसानदायक नहीं होते. कॉटन के धागों से बॉल बनाकर भी वह ज्वेलरी बनाती हैं. अगर आप कुंदन, रुद्राक्ष, पर्ल और सी शेल से बने हैंड ब्रेसलेट, हैंड रिंग, इयररिंग, हेयर बैंड, या हेयर क्लिप खरीदना चाहते हैं, तो इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Dehradun news, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 15:13 IST