बिलासपुर की नर्सिंग प्रोफेशनल, अजीता पांडे, न केवल अपने मरीजों की सेवा करती हैं बल्कि सांपों को बचाने के अपने जुनून के लिए भी मशहूर हैं. जहरीले सांपों को संभालने में उनकी निडरता और शांत स्वभाव ने उन्हें “स्नेक गर्ल” का खिताब दिलाया है. नर्सिंग अधिकारी के रूप में काम करते हुए, उन्होंने अब तक हजारों सांपों को बचाकर जंगल में छोड़ा है. उनके इन साहसिक अभियानों के वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखे जाते हैं, जहां उनके 1.25 लाख फॉलोअर्स हैं.
बचपन से थी पशु प्रेम की प्रेरणा
अजीता एक पशु प्रेमी परिवार से आती हैं. उनके घर में 18-20 कुत्ते, गाय और बछड़े हैं. उन्होंने पहली बार छत्तीसगढ़ में सपेरों से मुलाकात की और 18 साल की उम्र में सांपों को बचाने में रुचि विकसित की. इस काम को गहराई से समझने के लिए, उन्होंने कई किताबों, अखबारों और इंटरनेट आर्काइव्स का सहारा लिया. अपने शोध के जरिए उन्होंने सीखा कि पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित बनाए रखने के लिए सांपों का अस्तित्व कितना महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी जाना कि अधिकतर सांप जहरीले नहीं होते और मानव जीवन के लिए खतरा नहीं हैं.
जागरूकता फैलाने का संकल्प
अजीता अपने सोशल मीडिया कंटेंट के जरिए लोगों को सांपों की अनावश्यक हत्या के दुष्प्रभाव और उनके पारिस्थितिक महत्व के बारे में जागरूक करती हैं. वह यह संदेश देती हैं कि सांपों को नुकसान पहुंचाने के बजाय विशेषज्ञों से मदद लें. इसके साथ ही, वह लोगों को यह सलाह देती हैं कि सांप के काटने की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता प्राप्त करें.
निडरता का प्रदर्शन
हाल ही में, अजीता ने एक नॉन-वेनमस ब्लैक रैट स्नेक को नंगे हाथों से बचाने का वीडियो साझा किया. यह सांप बिलासपुर के एक घर के लॉन में छिपा हुआ था. अजीता ने कुशलता से सांप को झाड़ियों से निकाला और उसे एक बैग में सुरक्षित रखा. इसके बाद उन्होंने उसे जंगल में छोड़ दिया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 80,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं.
कोविड-19 के दौरान बनाया विश्व रिकॉर्ड
कोविड-19 महामारी के समय, अजीता ने “एक व्यक्ति द्वारा सबसे अधिक सांपों को बचाने” का विश्व रिकॉर्ड बनाया. मार्च 2017 से जुलाई 2024 के बीच, उन्होंने कुल 984 सांपों को बचाया. उनका यह प्रयास न केवल साहस का परिचय है, बल्कि प्रकृति के प्रति उनके गहरे लगाव को भी दर्शाता है.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 17:12 IST