Almora News: 6 देशों का सफर, 2015 से यात्रा पर, जानें अल्मोड़ा पहुंचे नेपाल के दल बहादुर का लक्ष्य
/
/
/
Almora News: 6 देशों का सफर, 2015 से यात्रा पर, जानें अल्मोड़ा पहुंचे नेपाल के दल बहादुर का लक्ष्य
नेपाल के दल बहादुर.
अल्मोड़ा. अक्सर लोगों को घूमने का शौक रहता है और कई ऐसे लोग भी हैं, जो अपने राज्य के साथ देश-विदेश तक घूमने-फिरने का शौक रखते हैं. भारत के पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले दल बहादुर (45) ऐसे ही शख्स हैं. वह अब तक 6 देशों की यात्रा कर चुके हैं. उन्हें विश्व राष्ट्रगान यात्री रामजी नेपाली के नाम से भी जाना जाता है. दल बहादुर इन दिनों उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पहुंचे हुए हैं. लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए दल बहादुर ने बताया कि साल 2015 से वह विश्व की यात्रा पर निकले थे. उनकी यह यात्रा विभिन्न देशों से होते हुए अब भारत पहुंची है और इस समय वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हैं. इस यात्रा को वह कभी पैदल, तो कभी लिफ्ट मांग कर पूरा करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें 160 देशों के राष्ट्रगान मुंह जुबानी याद हैं.
दल बहादुर ने कहा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आकर उन्हें बेहद अच्छा लगा. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश बेहद खूबसूरत हैं. वह अल्मोड़ा के बाद हल्द्वानी, दिल्ली और फिर वहां से राजस्थान जाएंगे. यात्रा के दौरान वह अपने साथ टेंट का सामान भी लेकर चलते हैं. अगर किसी से मदद मिल जाती है, तो वह कभी-कभी होटल में भी रह लेते हैं. उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को लगता है कि वह जो यात्रा कर रहे हैं, इसके लिए उनकी सरकार और लोग उन्हें मदद करती है, पर ऐसा बहुत कम है क्योंकि वह जैसे-तैसे करके इस यात्रा को कर पाते हैं.
दल बहादुर की यात्रा का उद्देश्य
दल बहादुर ने बताया कि वह साल 2015 में यात्रा पर निकले थे. वह अब तक बेल्जियम, स्पेन, फ्रांस, नीदरलैंड और यूएई की यात्रा कर चुके हैं. अब वह भारत पहुंचे हैं. भारत में उनकी यह यात्रा दूसरी बार है. उनकी यात्रा का उद्देश्य विश्व को एक बंधन में बांधना, सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना और सद्भावना का परिचय लोगों तक पहुंचाना है. उनका यह सफर आगे भी इसी तरह जारी रहेगा.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 11:34 IST