नैनीताल : सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में उत्तराखंड के नैनीताल में भी सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए नैनीताल स्थित जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में भी जानवरों के आहार में आवश्यक प्रोटीन डाइट को बड़ा दिया गया है. उन्हें ठंड से बचाने के लिए खाने से लेकर रहने तक की व्यवस्था मौसम के अनुकूल की जा रही है. इसी क्रम में चिड़ियाघर में जहां बाघ और तेंदुआ को खाने में अंडा दिया जा रहा है तो वहीं भालू और पांडा शहद खा रहे हैं.
नैनीताल स्थित जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान के बायोलॉजिस्ट अनुज ने लोकल18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि नैनीताल चिड़ियाघर में मांसाहारी, शाकाहारी और सर्वहारी तरह के जानवर रखे गए हैं. मौसम के साथ इन जानवरों की डाइट में भी परिवर्तन किया जाता है. नैनीताल में इन दिनों ठंड है तो ऐसे में मांसाहारी जानवरों की डाइट में मीट के साथ अंडे को भी शामिल किया गया है. जिससे जानवरों के शरीर में फैट की पूर्ति होती है. साथ ही भालू और रेड पांडा को शहद और चावल की खीर दी जा रही है.
गिरने लगा है तापमान
नैनीताल में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. नैनीताल में शाम को तापमान 9 डिग्री तक पहुंच रहा है. तो वहीं दोपहर में गुनगुनी धूप पड़ रही है.जिस वजह से चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए भी चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा एहतियात बरते जा रहे हैं. जानवरों के बाड़ों को भी तिरपाल से ढाका जा रहा है. ताकि जानवरों को ठंड न लगे. साथ ही जानवरों को ठंड से बचाने के अन्य उपाय भी चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा किए गए हैं. नैनीताल चिड़ियाघर पहुंचने वाले पर्यटक भी इन जानवरों का दीदार कर रहे हैं. नैनीताल का चिड़ियाघर भारत के उच्च स्थलीय इलाकों में स्थित चिड़ियाघरों में से एक है.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 14:33 IST