नई दिल्ली. छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री मिथिला पुरोहित अब भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपने लाजवाब अभिनय से एंट्री कर चुकी हैं. अभी हाल ही में मिथिला पुरोहित की फिल्म ‘मर्यादा सात फेरों की’ Zee Biscope चैनल पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया और मिथिला पुरोहित के अभिनय की सराहना की. वैसे तो लगभग सभी लोग जानते हैं ‘सात फेरों’ के बारे में लेकिन मिथिला पुरोहित ने सात फेरों की मर्यादा को अपने अभिनय से दर्शाया है वो दिल को छू गया.
फिल्म की बात करें तो ‘मर्यादा सात फेरों की’ बहुत ही प्यारी फिल्म है. आधुनिकता की इस चकाचौंध में युवा पीढ़ी विवाह के सात फेरों की मर्यादा को भूल रहे हैं. हिंदू धर्म के रीति रिवाजों में सात फेरों की क्या महत्वा है इससे आज की जनरेशन अनजान है. यही फिल्म का उद्देश्य है ताकि आज की युवा पीढ़ी हमारी फिल्म के माध्यम से सात फेरों और रिश्तों की मर्यादा को समझे और अपने जीवन में बदलाव लाए.
मिथिला पुरोहित पहली बार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम की हैं. उन्होंने बताया मुझे इस इंडस्ट्री में काम करके बहुत अच्छा लगा बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा सभी लोगों ने बहुत साथ दिया. अच्छा लगा काम करके सभी के साथ.
बता दे मिथिला पुरोहित राजस्थान से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हिंदी इमेजिन टीवी के सीरियल “मी आजी और साहेब” से की. उसके बाद Zee TV के सीरियल “सपने सुहाने लड़कपन के” और “मिसेज कौशिक की पांच बहुएं” आदि कई हिंदी सीरियल में अभिनय किया. साथ ही दो पंजाबी फिल्मों “वेख बराता चालिया” और “मिस्टर और मिसेज 420” में भी अपना जलवा बिखेरा.
अब बहुत ही जल्द MX Player पर इनकी एक हिंदी वेब सीरीज आ रही है, जिसकी जानकारी आप सभी को बहुत जल्द दी जाएगी. इस फिल्म का निर्माण किया है कुणाल किशोर ने और निर्देशन किया है विष्णु शंकर बेलु ने और इस पारिवारिक और सामाजिक फिल्म को लिखा है संदीप स्वारांश ने.
Tags: Bhojpuri Actress, Bhojpuri film
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 17:17 IST