UP Police Result 2024: यूपी पुलिस का रिजल्ट जारी, फिजिकल-मेडिकल में ऐसे मारें बाजी
/
/
/
UP Police Result 2024: यूपी पुलिस का रिजल्ट जारी, फिजिकल-मेडिकल में ऐसे मारें बाजी
upp result
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. इसमें 1,74,000 परीक्षार्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए सफल हुए हैं. इन सफल छात्रों को आगे क्या करना होगा इस बारे में लोकल 18 से बात करते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा के एक्सपर्ट ने कुछ जरूरी बातें बताई है.
हल्के मे न लें फिजिकल टेस्ट
लोकल 18 से बात करते हुए इमरान खान ने बताया कि यूपी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. जो भी परीक्षार्थी सफल हुए हैं आज उनके मां-बाप की उम्र 5 वर्ष बढ़ गई क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस में खासकर आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोग ही जाते हैं. ऐसे में इन छात्रों को परीक्षा में सफल होने पर उत्साहित होने के साथ ही फिजिकल टेस्ट पर भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि इस परीक्षा में एसएससी सीजीएल की तैयारी करने वाले छात्र भी शामिल हुए हैं जिनके फिजिकल निकालना कठिन हो सकता है.
इमरान खान ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना है. पुलिस के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट को आसान मानते हुए तैयारी में लग जाएं. शुद्ध ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्रों के लिए तो फिजिकल थोड़ा आसान होगा लेकिन महिलाओं को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी. 25 वर्ष से अधिक उम्र वाले छात्रों को रोज अभ्यास करने की जरूरत है.
मेडिकल पर दें विशेष ध्यान
इमरान खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर हो रहे मेडिकल से पहले सफल अभ्यर्थी अपना मेडिकल चेकअप जरूर करवा लें. खासकर पुलिस के मेडिकल में कलर ब्लाइंडनेस सबसे बड़ा इश्यू होता है. दूसरा अपने वजन का ख्याल रखें. फिजिकल में लड़कों के लिए 4,800 मीटर और लड़कियों के लिए 2,400 मीटर की दौड़ होती है.
Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News Today, UP police
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 20:01 IST