जगदीश मार्केट हैदराबाद
हैदराबाद: हैदराबाद के एबिड्स में बना जगदीश मार्केट हैदराबाद का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट माना जाता है. यहां आपको जिस भी ब्रांड का मोबाइल चाहिए वो मिल जायेगा वो भी सस्ते दामों में. साथ ही यहां ईएमआई सुविधा भी उपलब्ध है. यहां कई मोबाइल मरम्मत की दुकानें भी हैं जो आपके फोन को सस्ते दामों पर ठीक कर देंगी. साथ ही, आप यहां अपने पुराने फोन अच्छे दामों पर बेच सकते हैं. यही कुछ कारण हैं जिनकी वजह से इस जगह को हैदराबाद का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट कहा जाता है.
मोबाइल रिपेयरिंग और पुराना फोन बेचने के लिए बेस्ट जगह
लोकल 18 से बात करते हुए दुकानदार बताते हैं कि हमारे मोबाइल फोन में कोई समस्या आ रही है, तो सबसे पहला काम हम विशेष सेवा केंद्रों पर जाने का करते हैं. जब यह संभव न हो तो जगदीश बाजार आते हैं. यह बाजार मोबाइल फोन का पता है. इस स्थान पर किसी विशेष ब्रांड के मोबाइल फोन की नई श्रृंखला का फोन चाहिए तो आपको मिल जाएगा लेकिन याद रखें कि जब भी आप जगदीश मार्केट से नया मोबाइल फोन खरीदें तो बिल जरूर मांगें.
नए और पुराने मोबाइल फोन उपलब्ध हैं
जब लोकल 18 ने स्थानिय लोगों से बात की पता चला की ये बाजार पुराने फोन बेचने और खरीदने के लिए जाना जाता है. यहां सस्ते दामों पर पुराने और नए फोन मिल जाते हैं. मोबाइल फोन के अलावा अन्य सभी मोबाइल एक्सेसरीज भी यहां उपलब्ध हैं जैसे मोबाईल बैक कवर, मोबाईल चार्जर, हेडफोन वगैरह.
यहां तक कि सबसे पुराने मोबाइल फोन की भी मरम्मत भी यहां संभव है. किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसको सस्ते दामों पर ठीक कर दिया जाता है. ये बाजार मोबाइल के नए और पुराने सॉफ्टवेयर के लिए भी जाना जाता है, यहां हर तरह का सॉफ्टवेयर उपलब्ध है.
कैसे पहुंचे जगदीश मार्केट?
यहां सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन गांधी भवन मेट्रो स्टेशन है. ये हैदराबाद शहर का मशहूर इलाका एबिड्स में है. यहां आप बस और ऑटो से भी आसानी से जा सकते हैं. मोबाइल फोन से जुड़ी किसी भी तरह की जरूरत हो, उसे रिपेयर करवाना हो या फोन बेचना-खरीदना हो. सभी कामों के लिए आप जगदीश मार्केट आ सकते हैं.
Tags: Hyderabad, Local18, Telangana
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 12:27 IST