चाय पीना हर भारतीयों के मॉर्निंग और इवनिंग रूटीन में शामिल है. दिन की शुरूआत टेस्टी चाय से होने पर पूरा दिन अच्छा बितता है. कई लोग ऐसे हैं जो अच्छी चाय कई कोशिशों के बाद भी नहीं बना पाते हैं. स्वादिष्ट चाय बनाने के कुछ टिप्स हैं, जिसे फॉलो कर आप अपने लिए ऐसी चाय तैयार कर सकते हैं जो आपकी दिनभर की थकान को दूर कर सकती है. चाय के स्वाद को बढ़ाने में अदरक बहुत बड़ा रोल निभाता है. चाय में अदरक डालने का भी तरीका होता है. आइए जानते हैं कि चाय में अदरक को कूटकर डालना चाहिए या घिसकर. इसके अलावा इसे कब डालना चाहिए…
चाय बनाने के लिए अदरक को कूटकर डालना सही है, क्योंकि चाय को अदरक के रस की जरूरत पड़ती है. अदरक को कद्दूकस करने से चाय कड़वी हो सकती है. अदरक घिसने से स्वाद और खुशबू अधिक तीव्र होती है, जिससे चाय का टेस्ट बिगड़ जाता है. घिसने से अदरक के फाइबर टूट जाते हैं और यह चाय में अच्छी तरह से मिल जाता है, जो चाय के टेस्ट को इंबैलेंस कर सकता है.
चाय में अदरक डालने का सही समय क्या है?
आप चाय पत्ती डालने से पहले अदरक को पानी में डाल सकते हैं और 2-3 मिनट तक उबाल सकते हैं. इसके अलावा आप चाय पत्ती के साथ भी अदरक को पानी में डाल सकते हैं और 3-5 मिनट तक उबाल सकते हैं. इसके बाद दूध को डालें और ढककर पका लें.
चाय पीने के नुकसान हैं, लेकिन इससे कैसे बचा जा सकता है?
अगर आप अधिक चाय पीते हैं तो यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है. अधिक चाय पीने से नींद और भूख दोनों प्रभावित होती है. अधिक चाय पीने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, अगर आप खूब पानी पीकर चाय पीते हैं तो गैस और एसिडीटी की समस्या से आप बच सकते हैं. अधिक चाय पीने से दांतों की समस्याएं भी हो सकती हैं.
Tags: Food, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 12:44 IST