UP Police Result 2024: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जनरल, OBC, ST, SC कितने नंबर पाकर हुए पास? देखें
/
/
/
UP Police Result 2024: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जनरल, OBC, ST, SC कितने नंबर पाकर हुए पास? देखें
UP Police Result 2024, UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के नतीजे जारी हो गए हैं. इस परीक्षा में 34 लाख 60 हजार उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी, लेकिन परीक्षा में सफलता मिली महज एक लाख 74 हजार 316 उम्मीदवारों को. ये उम्मीदवार हैं जिन्हें यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है. ऐसे में ये समझना जरूरी है कि कौन कितने नंबर पाकर इस परीक्षा में पास हुआ, तो आइए आपको बताते हैं कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का कट ऑफ किसके लिए कितना रहा?
जनरल वर्ग का कट ऑफ कितना
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में लिखित परीक्षा का कट ऑफ अलग अलग वर्ग के लिए अलग अलग रहा. जैसे अगर जनरल वर्ग के उम्मीदवारों की बात करें तो उनके लिए यह कट ऑफ 214.04644 रहा. इसी तरह आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह 187.31758 रहा. ओबीसी वर्ग के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का कट ऑफ 198.99599 रहा, जबकि एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए यह 178.04955 रहा. एसटी वर्ग के अभ्यर्थी 146.73835 पाकर सफल हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे से आने वाले उम्मीदवारों का कटऑफ 75.96059 रहा. भूतपूर्व सैनिक कोटे से आने वाले अभ्यर्थियों का कट ऑफ 100.44128 रहा.
Tags: Govt Jobs, Jobs news, UP news, UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 14:28 IST