जवाहर कला केंद्र में चल रहे सिल्क एंड हैंडिक्राफ्ट फेयर में लगी कपड़ों की दुकान.
जयपुर. जयपुर में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और सर्दियों में जयपुर में लोगों के लिए विशेष मेलो का आयोजन किया जाता है जहां लोग सर्दियों से पहले सस्ती कीमत में सर्दियों के कपड़े और सर्दियों से जुड़े सभी प्रकार के सामान खरीद सके, ऐसा ही एक अनोखा मेला जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहा है, जहां सस्ते सामानों की खरीदारी करने के लिए जमकर भीड़ उमड़ रही है.
जवाहर कला केंद्र में चल रहे सिल्क एंड हैंडीक्राफ्ट फेयर में सर्दियों के अलावा घरेलू उपयोग और सजावटी सामानों की सबसे ज्यादा दुकानें हैं, जहां एक ही जगह पर हर प्रकार का सामान खरीद सकते हैं. अब तक यहां लोग लाखों रुपए का सामान खरीद चुके हैं, जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही है. आपको बता दें कि सिल्क एंड हैंडीक्राफ्ट फेयर में भारत के अलग-अलग राज्यों से बुनकर और कलाकार अपने बेहतरीन कपड़ों और प्रोडक्ट्स को लेकर यहां पहुंच रहे हैं, जिनमें बेहतरीन फर्नीचर, कालीन, बर्तन, किताबें, सजावटी सामान खाने पीने के आइटम मौजूद हैं.
महिलाओं के लिए सबसे खास हैं यह फेयर
आपको बता दें सिल्क और हैंडीक्राफ्ट फेयर में वैसे तो सभी प्रकार के सामान उपलब्ध है लेकिन विशेष रूप से यहां महिलाओं के श्रृंगार और कपड़ों की दुकानें सबसे ज्यादा हैं जिसमें भारत के हर राज्य के बेहतरीन कपड़े, गहने, हैंडमेड प्रोडक्ट्स शामिल हैं, यहां महिलाओं और घरेलू उपयोग के अलावा बेहतरीन खाने पीने के आइटम भी हैं जहां लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदारी की है. फेयर में 1 हजार प्रकार की बेहतरीन नमकीन, अचार, पापड़ कश्मीर के फेमस ड्राई फ्रूट हैं जो जयपुर में हर जगह नहीं मिलते. आपको बता दें सिल्क एंड हैंडीक्राफ्ट फेयर में 100 से भी अधिक दुकानें हैं जहां लोगों को विशेष डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, यह मेला विशेष रूप से सर्दियों के सीजन को देखते हुए लगाया गया है जहां सर्दियों में काम आने वाले सभी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं.
28 नवंबर तक चलेगा सिल्क एंड हैंडीक्राफ्ट फेयर
जवाहर कला केंद्र में चल रहे सिल्क एंड हैंडीक्राफ्ट फेयर 28 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. फेयर में शॉपिंग के लिए लोगों की एंट्री बिल्कुल फ्री है, साथ ही फेयर में लोगों के लिए वाहन पार्किंग से लेकर अन्य सभी सुविधाएं हैं. वैसे तो बाजारों में सभी प्रकार के सामान हर समय उपलब्ध रहते हैं लेकिन भारत के अलग-अलग राज्यों की बेहतरीन चीजें हर जगह उपलब्ध नहीं रहती इसलिए जयपुर में हर सीजन में सिल्क एंड हैंडीक्राफ्ट जैसे मेलों का आयोजन किया जाता है ताकि लोग बेहतरीन क्वालिटी का सामान अपने बजट में खरीद सके.
Tags: Jaipur news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 17:09 IST