बाजार में खुद बेचते हैं अपने फल
सीकर. राजस्थान में ऐसे अनेकों किसान हैं जो उन्नत तरीके की खेती कर लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. ऐसा ही एक किसान सीकर जिले में भी है. जो उन्नत तरीके से पपीता की खेती कर सालाना लाखों रुपए कमा रहा है. इस किसान ने अपने खेत में 3 एकड़ क्षेत्र में 600 से भी अधिक पपीता के पेड़ लगाए हुए हैं. इस किसान के खेत में हुए पपीता की डिमांड सीकर सहित अन्य जिलों में भी है.
सीकर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पलासरा गांव में रहने वाले 42 वर्षीय उन्नत किसान महेश शर्मा पपीते की खेती करते हैं. उन्नत किसान महेश खुद 12 वीं पास है, लेकिन उनकी कमाई किसी बिजनेसमैन या प्रशासनिक अधिकारी से कम नहीं है. महेश शर्मा ने बताया कि वे पपीता की खेती से वे महीने के 1 लाख 25 हजार रुपए और सालाना 12 लाख से अधिक की कमाई करते हैं.
600 से अधिक पपीता के पेड़
उन्नत किसान महेश शर्मा ने अपने खेत में 600 से भी अधिक पपीता के पेड़ लगाए हैं. इसके अलावा इन्होंने ड्रैगन फ्रूट, अमरूद और अनार के पेड़ भी अपने खेत में लगाए हुए हैं. महेश शर्मा ने बताया कि वे बूंद बूंद सिंचाई प्रणाली से उन्नत तरीके की खेती करते हैं. वे खुद पौधों की देखरेख करते हैं और हर्बल खाद का उपयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि वे पपीता व अन्य पौधों में किसी भी प्रकार का रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करते हैं.
बाजार में खुद बेचते हैं अपने फल
उन्नत किसान महेश शर्मा ने बताया कि वह बाजार में ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाकर अपने खेत में लगाए सभी फल सीधे ग्राहकों को देते हैं. इससे उनके पपीते व अन्य फलों के दम अन्य दुकानों से कम होते हैं, इसके अलावा वैरायटी के मामले में भी लोग उनके फलों को खूब पसंद करते हैं. इसलिए उनके स्टॉल लगाने के 2 घंटे में ही उनके फलों से भरी पूरी ट्रॉली बिल्कुल खाली हो जाती है.
5 हजार फीट ऊंचे पहाड़ से लाते हैं पानी
उन्नत किसान महेश शर्मा ने बताया कि पपीते के पौधों को पानी देने के लिए उन्होंने हजारों फीट ऊंचे पहाड़ की दूसरी तरफ से खुद के खर्चे से पाइपलाइन बिछाई है. पानी लाने के लिए लोहे व प्लास्टिक की 140 पाइपलाइन लगाई गई है. इसी पाइपलाइन से वे अपने पौधों को पानी देते हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:30 IST