प्रतीकात्मक तस्वीर
पश्चिम चम्पारण. वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों, हर दिन लोगों का सामना बड़े आकर के अजगर हो रहा है. मंगलवार को ही रामनगर प्रखंड स्थित टाइगर रिज़र्व क्षेत्र से सटे एक घर से क़रीब 10 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया, तो वहीं गुरुवार को एक बार फिर रामनगर प्रखंड के ही कटसिकडी गांव से एक विशालकाय अजगर को कब्जे में लिया गया है.
चौंकाने वाली बात यह है कि इस अजगर की लंबाई भी क़रीब 10 फीट ही थी. लगातार ऐसी घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने भय की स्थिति में ही वन विभाग को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम से सुरक्षा पूर्वक सांप को अपने कब्जे में लिया.
अजगर से लगातार ग्रामीणों का हो रहा है सामना
स्नेक कैचर कयामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बेहद सावधानी से अजगर पर कमांड पाकर उसे अपने कब्जे में लिया. इस दौरान ना तो सांप को चोट पहुंची और ना ही कोई व्यक्ति घायल हुआ. रेस्क्यू के बाद अजगर को वापस जंगल में छोड़ दिया गया. गौर करने वाली बात यह है कि विगत एक सप्ताह के अंदर ही ये दूसरी घटना है. लोगों का कहना है कि भले ही अजगर विषहीन होते हैं, लेकिन इनके चंगुल में आने से भी बच्चे, बूढ़े तथा महिलाओं सहित मवेशियों की जान खतरे में पड़ सकती है.
गर्म स्थलों की तलाश में रहते हैं जीव
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की माने तो, ठंड में गर्माहट के लिए सांप अक्सर गर्म स्थलों की तलाश में रहते हैं. ऐसे में जंगल से सटे हुए घर उन्हें बेहतर मालूम पड़ते हैं. यहां उन्हें मुर्गी, बकरी एवं अन्य आसान आहार के साथ अच्छी-खासी गर्माहट भी मिल जाती है. यही कारण है कि सर्दियां शुरू होते ही लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.
जानलेवा साबित हो सकता है अजगर
जानकारों की माने तो, भले ही अजगर विषहीन होते हैं, लेकिन इनके कुंडली मारने की क्षमता तथा मुंह में मौजूद आरे जैसी दांत, एक वयस्क इंसान को भी बेहद आसानी से गंभीर स्थिति में डाल सकता है. गलती से यदि कोई बच्चा इनकी चपेट में आ जाए, तो स्थिति जानलेवा भी हो सकती है. ऐसे में भलाई इसी में है कि जंगल से सटे लोग हर वक्त चौकन्ना रहें तथा मुसीबत की घड़ी में बिना घबराए वन विभाग को सूचित करें.
Tags: Bihar News, Champaran news, Forest department, Local18, Valmiki Tiger Reserve
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 08:51 IST