Donald Trump ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने एक ताकतवर व्यक्ति और एक शक्तिशाली राष्ट्रपति की दृष्टि के साथ व्हाइट हाउस में वापसी की है। ट्रंप ने पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की लीडर कमला हैरिस को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए राजधानी वॉशिंगटन डीसी में भव्य Presidential Inauguration का आयोजन किया गया था। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में तमाम देशों के प्रतिनिधि और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के टॉप अधिकारी भी शामिल हुए थे।
एक फोटो में दुनिया के 3 सबसे अमीर व्यक्ति
डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही पूरी दुनिया में हलचल बढ़ गई है। दरअसल, ट्रंप ने चुनाव से पहले अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई तरह के वादे किए थे। लिहाजा, अब पूरी दुनिया की नजरें ट्रंप के फैसलों पर टिकी हुई हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दुनिया के 3 सबसे अमीर व्यक्ति- इलॉन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग एक साथ नजर आ रहे थे। इस तस्वीर में इन तीनों अरबपतियों के साथ गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी नजर आ रहे हैं।
449 बिलियन डॉलर है इलॉन मस्क की नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक इलॉन मस्क की मौजूदा नेटवर्थ 449 बिलियन डॉलर है और वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जेफ बेजोस 245 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति हैं। जबकि, मार्क जुकरबर्ग 217 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं दूसरी ओर, सुंदर पिचाई की नेटवर्थ 1.3 बिलियन डॉलर है। बताते चलें कि ये सभी लोग ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सबसे पहली लाइन में बैठे थे। इनके अलावा, एप्पल के सीईओ टिम कुक और टिकटॉक के सीईओ शोउ ज़ी च्यू भी समारोह में मौजूद थे।