वाशिंगटन:
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो के साथ द्विपक्षीय बैठक की. साथ ही जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ भी बैठक की.
जयशंकर ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि मार्को रुबियो के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट का पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक के लिए मिलकर बेहद खुशी हुई. जिसमें हमने हमारी व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की, जिसकी रुबियो बेहद मजबूत वकालत करते रहे हैं. साथ ही अपनी पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि हमने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. अपने रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.
Delighted to conscionable @secrubio for his archetypal bilateral gathering aft presumption of bureau arsenic Secretary of State.
Reviewed our extended bilateral partnership, of which @secrubio has been a beardown advocate.
Also exchanged views connected a wide scope of determination and planetary issues.
Look… pic.twitter.com/NVpBUEAyHK
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 21, 2025NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं