Last Updated:January 22, 2025, 09:51 IST
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पेपर लीक मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुरक्षा और डमी उम्मीदवारों को रोकने के लिए अंगूठे के निशान की नई पहल की।
जयपुर: पेपर लीक मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पुलिस विभाग और अन्य अधिकारियों को गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि वे संदिग्ध गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थिों और प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने से वंचित लोगों पर नजर रखें.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास के क्षेत्रों का खास निरीक्षण करने और केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने पर जोर दिया. उन्होंने मंगलवार को 2 फरवरी को आरपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा और फरवरी में आरएसएसबी द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की.
उन्होंने कहा, “स्थानीय पुलिस स्टेशनों को सतर्कता के साथ काम करना चाहिए और सतर्कता के साथ परीक्षा आयोजित करनी चाहिए.” आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने कहा कि डमी उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से रोकने के लिए आवेदन पत्र और अटेंडेंस रजिस्टर पर अंगूठे के निशान लेने की एक नई पहल शुरू की गई है.
सीएम ने कहा कि परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों के रखरखाव और बांटने के दौरान में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “जिला प्रशासन, पुलिस और आरपीएससी को परीक्षा की बेहतर निगरानी के लिए कोऑर्डिनेट करना चाहिए.” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि क्वेश्चन पेपर की गोपनीयता और सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए. बता दें कि हाल में राजस्थान में लगातार पेपर लीक के मामले खूब सामने आए हैं. साल 2021 के एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक ने खूब बवाल मचाया. हालांकि ये घटना कांग्रेस की सरकार में हुई थी.
First Published :
January 22, 2025, 09:51 IST