Last Updated:January 22, 2025, 12:08 IST
मध्यप्रदेश बोर्ड एग्जाम्स अब सिर पर है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड के विद्यार्थियों की तैयारी देखने के लिए प्री बोर्ड एग्जाम्स लिए जा रहे हैं. लेकिन परीक्षा से चंद घंटे पहले ही प्रश्नपत्र लीक होने से सबक...और पढ़ें
किसी भी स्टूडेंट की लाइफ में बोर्ड एग्जाम्स सबसे महत्वपूर्ण होता है. इसी के रिजल्ट के आधार पर आगे किस कॉलेज में एडमिशन होने से लेकर पूरे करियर को एक दिशा मिलती है. चाहे सीबीएसई हो या स्टेट बोर्ड, सभी पूरी सावधानी से इन एग्जाम्स को कंडक्ट करवाते हैं. लेकिन इसके बाद भी कई बार पेपर लीक के मामले सामने आ ही जाते है. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हो रहे दसवीं और बारहवीं के प्री बोर्ड के प्रश्नपत्र भी परीक्षा से चंद घंटे पहले लीक हो गए.
परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही इंटरनेट पर ये प्रश्नपत्र अपलोड हो गए, जिसे विद्यार्थी डाउनलोड कर एक-दूसरे को भेजने लगे. कहीं सिर्फ प्रश्नपत्र लीक हुए तो कहीं उसके साथ आंसर भी. इससे परीक्षा की सारी प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि प्रश्नपत्र इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक पर अपलोड कर दी गई. सभी फेक एकाउंट्स पर अपलोड की गई ताकि किसी का नाम सामने ना आ सके.
क्या है मामला?
बता दे कि राज्य में इन दिनों दसवीं और बारहवीं के प्री बोर्ड एग्जाम्स चल रहे हैं. 21 जनवरी को बारहवीं के बायोलॉजी पेपर्स थे. लेकिन दो घंटे पहले ही प्रश्न पत्र इंटरनेट पर अवेलेबल था. यही हाल अंग्रेजी के एग्जाम से पहले था जब परीक्षा से छह घंटे पहले पेपर लीक हो गया था. स्टूडेंट्स Munna bhai yt, Mp bord official,Sdlclasses, Mp bord secondryhighereducation आदि वेबसाइट्स से प्रश्नपत्र डाउनलोड कर रहे हैं.
ऐसे सेट होता है पेपर
इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि प्री बोर्ड के पेपर्स आमतौर पर स्कूल स्तर पर ही आयोजित किये जाते हैं. इससे सिर्फ बच्चों की तैयारी करवाई जाती है. ऐसे में इनके लीक होने की बात चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने बताया कि बोर्ड एग्जाम के प्रश्नपत्र हर स्कूल के प्राचार्य को दिए गए आईडी पर ही खुलता है. प्रिंसिपल को इसकी प्रिंट दी जाती है. कई बार इन प्रिंटिंग सेंटर्स से ही प्रश्नपत्र लीक होते हैं. इन घटनाओं की वजह से बोर्ड एग्जाम के दौरान ख़ास सावधानी बरती जाएगी.
First Published :
January 22, 2025, 12:08 IST
इन साइट्स पर लीक हुए प्री-बोर्ड पेपर्स, परीक्षा से कुछ घंटे पहले हुए अपलोड