Agency:Local18
Last Updated:January 22, 2025, 14:14 IST
Pairo mai kala dhaga bandhna: काला धागा भारतीय परंपरा का हिस्सा है, जिसे बुरी नजर से बचने और मानसिक शांति के लिए पहना जाता है. इसके फायदे जैसे सुरक्षा और ऊर्जा का प्रवाह तो हैं.
काला धागा बांधने की परंपरा भारतीय संस्कृति में कई सालों से चली आ रही है. यह परंपरा खासतौर पर बच्चों, नवविवाहित जोड़ों और किसी विशेष अवसर पर लोगों के बीच देखी जाती है. कुछ लोग इसे बुरी नज़र से बचने के लिए बांधते हैं, तो कुछ इसे मानसिक शांति और सुरक्षा का प्रतीक मानते हैं. लेकिन क्या काला धागा वाकई हमारे लिए फायदेमंद है या इसके कुछ नुक्सान भी हो सकते हैं? आइए जानते हैं.
काला धागा क्यों बांधते हैं?
काला धागा बांधने के पीछे सबसे प्रमुख कारण है बुरी नज़र से बचना. कई लोग मानते हैं कि यह धागा नकारात्मक शक्तियों से हमारी रक्षा करता है. इसके अलावा, कुछ लोग इसे मानसिक शांति पाने के लिए पहनते हैं, ताकि वे अपने जीवन में स्थिरता और संतुलन बना सकें. खासतौर पर छोटे बच्चे और नवविवाहित जोड़े इसे सुरक्षा के प्रतीक के रूप में पहनते हैं.
काले धागे के फायदे
काले धागे को लेकर कई लोगों का मानना है कि यह बुरी नज़र से बचाता है और किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा से बचाव करता है. इसके अलावा, कुछ लोग यह भी मानते हैं कि यह धागा शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है और मानसिक शांति देता है. खासतौर पर बच्चों को इसे पहनाने से उन्हें सुरक्षित महसूस होता है और यह उनकी सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है.
काले धागे के नुकसान
जहां एक तरफ काले धागे के फायदे बताए जाते हैं, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. अगर यह धागा सही तरीके से नहीं बांधा जाए या उसकी साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो यह त्वचा पर रिएक्शन कर सकता है. साथ ही, इसे अधिक समय तक पहने रखने से कभी-कभी यह शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है. कुछ लोग इसे मानसिक विश्वास से अधिक कुछ नहीं मानते, और इसके पहनने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
बुरी नजर से बचाता है
काले धागे के फायदे और नुकसानों के बारे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है. इसके सही उपयोग से न सिर्फ मानसिक शांति मिलती है, बल्कि बुरी नजर से भी बचाव होता है. हालांकि, यह भी जरूरी है कि हम इसे एक मानसिक शांति और सुरक्षा का प्रतीक मानें, न कि केवल एक जादूई उपाय.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 14:14 IST