Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 22, 2025, 16:54 IST
Jalor News: जालोर में चोरी की घटनाओं में लगातार बढती जा रही है, जिससे लोग सहम गए हैं और चिंतित भी हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाने के बजाय जनता से सतर्कता बरतने और सहयोग करने की अपील की है. पुलिस अध...और पढ़ें
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने कि चोरी की वारदात को लेकर की आमजन से अपील.
जालोर. राजस्थान के जालोर जिले में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको लेकर जालोर के पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने आमजन से सतर्क रहने और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें जनता की भागीदारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. पुलिस अधीक्षक ने लोकल 18 के जरिए विशेष रूप से उन प्रवासी नागरिकों से अपील की है, जो लंबे समय से अपने घरों से बाहर रह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपने कीमती जेवरात और अन्य महत्त्वपूर्ण सामान बैंक लॉकर में सुरक्षित रखें. इसके अलावा, उन्होंने मोहल्लों और गांवों में चौकीदार व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत नजर रखी जा सके.
सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील
आम नागरिकों और व्यापारियों को प्रतिष्ठानों, घरों और मुख्य मार्गों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे से ना केवल आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने में सहायक होंगे, बल्कि चोरी जैसी घटनाओं की जांच में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आधुनिक तकनीक का उपयोग कर अपराध पर अंकुश लगाना समय की मांग है और इसके लिए हर नागरिक को सहयोग करना चाहिए.
एकजुट होकर क्षेत्र को बनाएं सुरक्षित
उन्होंने नागरिकों से यह भी अपील की है कि यदि किसी गांव, मोहल्ले या कस्बे में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित थाना में दें. सूचना मिलने से अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी और अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकेगा. पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि यह आवश्यक है कि हम सभी एकजुट होकर अपने क्षेत्र को सुरक्षित बनाएं. जागरूकता और सतर्कता ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का सबसे बड़ा उपाय है. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे पुलिस के साथ मिलकर एक सुरक्षित समाज के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाएं.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
January 22, 2025, 16:54 IST