Agency:News18Hindi
Last Updated:January 22, 2025, 16:57 IST
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शादीशुदा महिला को लाइक और कमेंट्स का क्रेज था. वह लगातार अपने वीडियो और रील्स शेयर करती रहती थी. इसी बीच उसकी आपत्तिजनक रील वायरल हो गई है. लोगों ने कहा है सोशल मीडिया का समाज औ...और पढ़ें
हाथरस. सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो बनाने की शौकीन महिला अचानक से बड़ी मुसीबत में फंस गई है. इस दौर में महिलाएं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अपने वीडियो को पोस्ट के बाद वे इस पर कमेंट्स और लाइक्स पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती हैं. वीडियो पोस्ट करने में इससे संबंधित कानून, नियमों की परवाह भी नहीं करती. ऐसा ही मामला हाथरस जिले से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला ने ऐसा वीडियो पोस्ट कर दिया है जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस ने बताया कि रील्स बनाने की शौकीन इस महिला ने अपने एक वीडियो में कई आपत्तिजनक बातें कह दी हैं. इस रील में महिला ने जाति सूचक शब्द व अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अभद्र भाषा और जाति सूचक शब्द बोले थे. महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों के साथ एक वीडियो अपलोड कर जाति सूचक शब्द का खुलेआम इस्तेमाल करती दिखी. वही वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी.
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर आपत्तिजनक रील कर दी थी पोस्ट
आपको बता दें कि हसायन कोतवाली क्षेत्र की नगला मियां पट्टी देवरी की रहने वाली एक विवाहित महिला ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर दलित समाज के खिलाफ आपत्तिजनक रील बनाकर पोस्ट कर दी थी. महिला ने अपनी रील में दलित समाज के प्रति अभद्र और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया था. इसमें यह महिला दलित समाज को जाति सूचक गालियां दे रही थी.
भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं होगी
पुलिस ने कहा कि महिला द्वारा बनाई गई विवादित रील के वायरल होने के बाद दलित समाज के लोगों में आक्रोश था. लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी. इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर थाने ले आई. पुलिस ने महिला कानूनी कार्रवाई करते हुए उसका शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया. इधर, महिला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो अपलोड कर इस गलती की माफी मांगी है, और कहा है कि भविष्य में वह ऐसी गलती फिर कभी नहीं करेगी.
Location :
Hathras,Hathras,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 16:57 IST
शादीशुदा महिला की आपत्तिजनक रील हुई वायरल, फिर जो हुआ, हैरान हैं लोग