Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 22, 2025, 16:48 IST
जोधपुर के प्रताप नगर थाना इलाके की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं प्रताप नगर इलाके की कायलाना रोड पर प्रदर्शन के लिए उतरी थीं. हालांकि बाद में समझाइश हुई ओर मांगे मानने के लिए दो दिन का आश्वास...और पढ़ें
छात्राओं को क्लास रूम से निकालकर सड़कों पर इस तरह से अपनी मांगे मनवाने के लिए
जोधपुर:- आप सोच रहे होंगे कि यह बालिकाएं क्लास की जगह सड़कों पर रास्ता रोककर क्यों खड़ी हैं? बता दें कि राजस्थान सरकार का एक आदेश, जिन्होंने इन छात्राओं को क्लास रूम से निकालकर सड़कों पर इस तरह से अपनी मांगे मनवाने के लिए उतार दिया. जोधपुर में 42 साल पहले शुरू हुए स्कूल को राजस्थान सरकार के मर्ज करने के आदेश के विरोध में छात्राएं सड़क पर उतर गई. इसके चलते सड़क पर ढाई घंटे घंटे जाम लग गया.
विरोध इतना बढ़ा कि छात्राएं समझाइश करने आई पुलिस के 112 वाहन पर बैठ गई और नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शन में बाहरी युवकों के आने से व्यवस्था बिगड़ गई. मामला जोधपुर के प्रताप नगर थाना इलाके की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. छात्राएं प्रताप नगर इलाके की कायलाना रोड पर प्रदर्शन के लिए उतरी थीं. हालांकि बाद में समझाइश हुई ओर मांगे मानने के लिए दो दिन का आश्वासन लिखित में विधायक ने दिया.
पुलिस को झेलना पड़ा भारी विरोध
युवकों ने पुलिस की वर्दी फाड़ने का प्रयास भी किया और छात्राएं भी उग्र हो गई. मामले में मौके पर मौजूद ACP रविंद्र बोथरा की नेम प्लेट टूट गई. मामला बढ़ता देख सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया. राज्य की 450 स्कूलें मर्ज हुईं. बता दें कि 7 जनवरी 2025 और 16 जनवरी देर रात आए आदेशों में राजस्थान की कुल 450 स्कूलों को मर्ज किया गया है. इसमें जोधपुर की 28 स्कूलों के नाम थे. कम नामांकन वाली जोधपुर की 2, सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चला रहा प्राइमरी स्कूल की 3 और जीरो नामांकन वाले प्राइमरी-अपर प्राइमरी की 23 स्कूलों को मर्ज किया गया है. इसी मामले को लेकर छात्राओं ने मंगलवार को जोधपुर में प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:- अब पैसेंजर की हर यात्रा होगी सुरक्षित, राजस्थान रोडवेज बसों में हर सीट पर होगा ये बटन, एक क्लिक पर मिलेगी मदद
42 साल पहले शुरू हुआ था स्कूल
छात्राओं ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर को इसी कैंपस में चल रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है. स्कूल 42 साल पहले शुरू हुआ था. हमारा प्रदर्शन इसलिए है कि स्कूल को मर्ज नहीं किया जाना चाहिए. वहीं कई पैरेंट्स का भी कहना था कि वे बालिकाओं को बॉयज स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते हैं.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 22, 2025, 16:48 IST