Last Updated:January 22, 2025, 16:52 IST
Paytm Share- पेटीएम ने कुल खर्चों को 31% तक घटाकर ₹2,219 करोड़ कर लिया, जिससे घाटे को नियंत्रित करने में मदद मिली. पेटीएम शेयर में जनवरी 2025 में अब तक करीब 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
नई दिल्ली. पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में अपने घाटे को कम किया है. अधिकतर ब्रोकरेज हाउसेज भी पेटीएम शेयर को लेकर सकारात्मक है, लेकिन इसके बावजूद भी शेयर में गिरावट जारी है. कल भी पेटीएम शेयर गिरा था और आज भी यह 1.09 फीसदी गिरकर 844.95 रुपये पर बंद हुआ है. पिछले एक महीने में पेटीएम शेयर 12 फीसदी गिरा है. जनवरी, 2025 में अब तक यह करीब 15 फीसदी गिर चुका है. छह महीनों में इस शेयर ने 86 फीसदी रिटर्न दिया है.
पेटीएम ने ने दिसंबर तिमाही में ₹208.50 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹221.70 करोड़ के नुकसान से कम है. पेटीएम ने अपनी पेमेंट सर्विसेज के जरिए ₹1,059 करोड़ का रेवेन्यू अर्जित किया, जो पिछली तिमाही की तुलना में 8% अधिक है. फाइनेंशियल सर्विसेज से कंपनी की आय 34% बढ़कर ₹502 करोड़ हो गई. कंपनी का नेट पेमेंट मार्जिन 5% बढ़कर ₹489 करोड़ पर पहुंच गया. कंपनी ने अपने कुल खर्चों को 31% तक घटाकर ₹2,219 करोड़ कर लिया, जिससे घाटे को नियंत्रित करने में मदद मिली. ऑपरेशन्स से होने वाली आय ₹1,827.80 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 35.88% कम है.
ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम के स्टॉक को “न्यूट्रल” रेटिंग दी है और ₹950 का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकेरेज का कहना है कि कंपनी के बिजनेस मेट्रिक्स में सुधार हो रहा है और वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान 29% रेवेन्यू CAGR की उम्मीद है. दूसरी ओर, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने “अंडरपरफॉर्म” रेटिंग देते हुए ₹730 का टारगेट प्राइस दिया है. जेफरीज ने “होल्ड” रेटिंग के साथ ₹850 का टारगेट प्राइस सेट किया है, जबकि बोफा सिक्योरिटीज ने ₹535 का टार्गेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने पेटीएम के स्टॉक पर “बाय” रेटिंग देते हुए ₹1250 का टार्गेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार, Q3FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹18.3 बिलियन रहा, जिसमें 10% की तिमाही वृद्धि दर्ज की गई.
क्या करें निवेशक
पेटीएम शेयरों में निवेश करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए. लंबी अवधि में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार की संभावना है, लेकिन शॉर्ट टर्म में जोखिम बना हुआ है. अधिकतर ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि पेटीएम के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार हो सकता है. कंपनी ने मर्चेंट फाइनेंशियल बिजनेस में स्थिर वृद्धि और लागत नियंत्रण के जरिए अपने योगदान मार्जिन को मजबूत बनाए रखा है. उम्मीद है कि कंपनी अगले तिमाही में यूपीआई इंसेंटिव्स के चलते मुनाफा दर्ज कर सकती है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 16:52 IST