Last Updated:January 22, 2025, 14:12 IST
स्कींग रिजॉर्ट्स (Skiing Resorts) दरअसल ऐसे रिजॉर्ट होते हैं, जहां लोग बर्फ पर स्कीइंग या स्नोबोर्डिंग जैसी एक्टिविटी का लुत्फ उठाते हैं. तुर्की के एक ऐसे ही रिजॉर्ट के होटल में आगे लगी है. इस घटना में 7...और पढ़ें
मंगलवार को तुर्की से एक बेहद बुरी खबर आई. यहां के एक स्की रिसॉर्ट होटल में लगी आग में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई और 51 से ज्यादा लोग घायल हो गए. तुर्की के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में बने एक होटल में आधी रात के बाद आग लगी. इमारत में एक मंजिल पर रेस्त्रां चलता है और इसी में आग लगी. दरअसल कई लोग घबराहट में होटल की इमारत से कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई. दरअसल स्कींग के शौकीन लोग ऐसे रिजॉर्ट में रुकना और यहां स्कींग का मजा लेना खूब पसंद करते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होते हैं ये स्कींग रिजॉर्ट्स.
स्कींग रिजॉर्ट्स (Skiing Resorts) दरअसल ऐसे रिजॉर्ट होते हैं, जहां लोग बर्फ पर स्कीइंग या स्नोबोर्डिंग जैसी एक्टिविटी का लुत्फ उठाते हैं. ये स्थान विशेष रूप से बर्फबारी वाले इलाकों में होते हैं और यहां पर पर्यटकों को स्कीइंग और अन्य बर्फ़ीली गतिविधियां करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
Skiing Resort में मिलती हैं ये सुविधाएं
1. स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के लिए ढलान (Slopes): रिजॉर्ट्स में अलग-अलग प्रकार के ढलान होते हैं जो शुरुआती, मध्यवर्गीय और पेशेवर स्कीइंग के लिए उपयुक्त होते हैं.
2. लिफ्ट (Ski Lifts): स्कीइंग करते हुए पहाड़ों पर चढ़ने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था होती है, जैसे गोंडोला या चेयर लिफ्ट.
3. स्कीइंग गियर का किराया (Ski Gear Rental): अगर आप ऐसे किसी रिजॉर्ट में जा रहे हैं तो आपको यहां स्कींग से जुड़े उपकरण ले जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये आपको यहां उपलब्ध हो जाते हैं. जैसे स्की, बूट्स, हेलमेट आदि चीजों को आप यहां किराए पर ले सकते हैं.
4. स्कीइंग ट्रेनिंग (Ski Training): अगर आप स्कीइंग में नए हैं और सोच रहे हैं कि ऐसे रिजॉर्ट में आप क्या करेंगे, तो आपको बता दें कि यहां अपको स्कीइंग के ट्रेनर भी मिल जाएंगे.
5. रेस्तरां और कैफे: स्कीइंग करते हुए या बाद में आराम करने के लिए रेस्तरां और कैफे होते हैं, जहां आप भोजन और गर्म पेय का आनंद ले सकते हैं.
6. होटल और रिजॉर्ट: यहां ठहरने के लिए आरामदायक होटल और रिसॉर्ट होते हैं.
7. स्नो एक्टिविटीज: स्कीइंग के अलावा, रिजॉर्ट्स में स्नोमैन बनाना, स्नोशूइंग और स्नोमोबाइल राइड्स जैसी एक्टिविटीज भी करने को मिल सकती हैं.
यूं तो अक्सर ऐसे देश जहां बर्फ पड़ती हैं, वहां ऐसे रिजॉर्ट होते हैं. अगर आप भारत में इस तरह के Skiing Resorts का मजा लेना चाहते हैं तो आपको यहां भी ऐसे रिजॉर्ट मिल जाएंगे.
1. गुलमर्ग, कश्मीर: गुलमर्ग भारत का सबसे प्रसिद्ध स्कीइंग रिजॉर्ट है, यहां पर हर साल भारी बर्फबारी होती है और स्कीइंग के लिए बेहतरीन ढलान हैं.
2. मनाली, हिमाचल प्रदेश: मनाली में भी स्कीइंग के लिए कई अच्छी जगहें हैं, जैसे सोलंग वैली, जहां आपको स्कीइंग के साथ-साथ अन्य हिमाचल में बर्फीली एक्टिविटीज भी करने का मौका मिलता है.
3. अल्मोड़ा और नैनीताल, उत्तराखंड: उत्तराखंड में स्थित इस क्षेत्र में भी स्कीइंग और अन्य बर्फीली गतिविधियां लोकप्रिय हैं.
4. रोहतांग पास, हिमाचल प्रदेश: रोहतांग पास भी स्कीइंग के लिए एक प्रसिद्ध स्थल है, जो मनाली के पास स्थित है.
5. कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में स्थित कुछ स्कीइंग स्थल भी पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं.
First Published :
January 22, 2025, 14:12 IST