Last Updated:January 22, 2025, 14:05 IST
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए. ये वीडियो इतने ट्विस्ट्स से भरा था कि इसके अंत की ऐसी उम्मीद किसी ने नहीं की थी.
पहले के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग अपनों से जुड़े रहने के लिए करते थे. वैसे दोस्त या रिलेटिव, जिनसे उनका संपर्क सालों से छूट गया था, उसने जुड़ने का सोशल मीडिया काफी अच्छा जरिया बन गया. लेकिन अब स्थिति बदल गई है. अब सोशल मीडिया मनोरंजन के साथ ही साथ कमाई का जरिया बन गया है.
सोशल मीडिया पर आप कंटेंट के आधार पर कमाई कर सकते हैं. जितने ज्यादा व्यूज आते हैं, उसी हिसाब से सोशल मीडिया पर आपको पेमेंट मिलती है. इसके अलावा कई लोग इसपर अपने बिजनेस की पब्लिसिटी भी करते हैं. चूंकि, भारत में अब वेडिंग सीजन ऑन हो गया है, ऐसे में एक शख्स ने अपने प्रिंटिंग प्रेस का ऐसा प्रमोशन किया कि लोग हैरान रह गए. किसी ने ऐसे प्रमोशन की उम्मीद भी नहीं की होगी.
प्यार में धोखा या…
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़के को अपनी प्रेमिका के घर बिना बुलाए जाते देखा गया. जैसे ही कमरे का दरवाजा खुला, सामने डरी-सहमी प्रेमिका नजर आई. शख्स उसके कमरे में हर कोने की तलाशी लेता नजर आया. लोगों को ऐसा लगा जैसे लड़की शायद प्रेमी को धोखा दे रही थी और प्रेमी अपने दोस्त के साथ उसे रंगे हाथ पकड़ने आया था. लेकिन जैसे ही शख्स ने अलमारी खोली, सारा माजरा समझ आ गया.
कर रहा था प्रमोशन
लड़के ने अलमारी खोलते हुए साथ लाए अपने दोस्त को अंदर फोकस करने को कहा. जब अंदर देखा तो वहां कोई शख्स नहीं बल्कि शादी का एक कार्ड पड़ा था. इसके बाद शख्स ने अपनी प्रिंटिंग प्रेस का सैंपल कार्ड दिखाना शुरू किया. ये देखने के बाद लोगों का दिमाग घूम गया. जिसे तो इमोशनल अत्याचार वाला वीडियो समझ रहे थे वो असल में दुकान का प्रमोशन वीडियो निकला.
First Published :
January 22, 2025, 14:05 IST
प्रेमिका के कमरे में अचानक पहुंचा प्रेमी, अलमारी खोलते ही दिख गई ऐसी चीज