Last Updated:January 22, 2025, 16:30 IST
महेश भट्ट 90 के दशक में सिनेमा में राज किया करते थे. डायरेक्टर ने अपनी बेटी आलिया भट्ट को इंस्पायर करने के लिए 1998 में 'डुप्लीकेट' जैसी कॉमेडी फिल्म बनाई. शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म में गैंगस्टर और शेफ के डबल ...और पढ़ें
नई दिल्ली : महेश भट्ट 90 के दशक में ‘सड़क’ और ‘सर’ जैसी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते थे. लेकिन जब बात उनकी बेटी आलिया भट्ट की आई, तो उन्होंने कुछ नया करने का फैसला किया. महेश भट्ट ने 1998 में ‘डुप्लीकेट’ जैसी कॉमेडी-मसाला फिल्म को डायरेक्ट किया.
एक पुराने इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा था कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं अपने बच्चों को दिखाने के लिए एक्साइटेड हूं. मेरी पिछली फिल्में शायद बच्चों के लिए बहुत डार्क या हिंसा देखी थीं.’ उनका कहना था कि वह अपनी चार साल की बेटी आलिया भट्ट को प्रभावित करना चाहते थे, इसलिए ये फिल्म बनाई है.
‘डुप्लीकेट’ का सफर
‘डुप्लीकेट’ में शाहरुख खान, जूही चावला और सोनाली बेंद्रे मेन रोल प्ले कर रही थी. फिल्म की कहानी एक शेफ और उसकी गैंगस्टर के रूप में गलत पहचान पर आधारित थी. शाहरुख ने इसमें नायक और खलनायक दोनों का रोल प्ले किया. फिल्म को यश जौहर और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया और फराह खान ने कोरियोग्राफी की. फिल्म काफी अच्छी थी और लोगों को बहुत पसंद आई थी.
आलिया का सफर और पिता से प्रेरणा
कुछ साल बाद, आलिया ने महेश भट्ट की फिल्म ‘संघर्ष’ में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया. उन्होंने प्रीति जिंटा के किरदार के बचपन का रोल प्ले किया. फिर 2012 में करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से आलिया ने बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की.
आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अब आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं. ‘लव एंड वॉर’ ये गाथा रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ है, जो 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी. ‘अल्फा’ YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म, जिसमें आलिया और शरवरी ने मेन रोल प्ले किया है.
महेश भट्ट की ‘डुप्लीकेट’ बनाने की सोच न केवल एक पिता के रूप में उनके प्यार को दिखाती है, बल्कि ये भी बताती है कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर को कैसे संवार दिया. आज उनकी बेटी भी हर बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने बहुत सी शानदार मूवीज दी हैं और एक्ट्रेस की काफी बड़ी फैन बेस्ड है. लोग उनकी बेटी राहा कपूर को फ्यूचर स्टार के रूप में देखते हैं. वह एक दम अपनी ामं जैसी दिखती हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 22, 2025, 16:30 IST
शाहरुख की 'डुप्लीकेट' के पीछे थी आलिया भट्ट को खुश करने की कहानी, जानें वजह