Last Updated:January 22, 2025, 16:21 IST
नीतीश कुमार की पार्टी जेडी(यू) ने मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया. इसके बाद मणिपुर में बीजेपी के एकमात्र विधायक को विपक्ष में माना जाएगा.
नई दिल्ली. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को मणिपुर में एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार से औपचारिक रूप से अपना समर्थन वापस ले लिया. मणिपुर में पार्टी की इकाई के अध्यक्ष क्षेत्रीमयुम बीरेन सिंह द्वारा जारी एक आधिकारिक पत्र में जेडी(यू) ने घोषणा की कि वह अब मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का समर्थन नहीं करती है. मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को संबोधित पत्र में कहा गया है कि उनके एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर को अब सदन में विपक्षी विधायक माना जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 16:21 IST