Last Updated:January 22, 2025, 16:22 IST
Delhi Chunav: दिल्ली में क्या हर घंटे जनता का मूड बदल रहा है? एक घंटे पहले जो वोटर अरविंद केजरीवाल को लेकर कसीदे पढ़ रहा था. वही, शख्स अगले घंटे बीजेपी नेता से मिलकर पीएम मोदी को महानायक बताने लगता है. ऐसे में ...और पढ़ें
नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव अब धीरे-धीरे दिलचस्प होता जा रहा है. देश की तीन बड़ी राजनीतिक पार्टियां आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस हर दिन कुछ न कुछ ऐसा कर रही है, जिससे जनता का मन-मिजाज बदल रहा है. अरविंद केजरीवाल जहां बार-बार फ्री रेवड़ियां बांटने की याद दिला रहे हैं. वहीं, बीजेपी केजरीवाल से दो कदम आगे और ज्यादा रेवड़ियां देने की बात कर खेल कर रही है. कांग्रेस भी पीछे कैसे रहे वह भी रेवड़ी के साथ-साथ शीला दीक्षित के शासनकाल की याद दिला रही है. ऐसे में नेताओं की यही बातें अब उनकी पत्नियां भी दिल्ली की जनता को घर-घर जाकर समझाना शुरू कर दिया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर भी दिल्ली चुनाव में घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं.
दिल्ली चुनाव में घंटे-घंटे जनता का मूड बदल रहा है. एक घंटे पहले जो वोटर अरविंद केजरीवाल का कसीदें पढ़ता है. वही, शख्स अगले घंटे बीजेपी नेता से मिलकर पीएम मोदी को महानायक बताने लगता है. फिर जैसे ही कांग्रेस के उम्मीदवार से मिलता है, उसको शीला दीक्षित के शासनकाल की याद आने लगती है. जनता का मूड बदलने में बीजेपी की तरफ से जहां सातों सांसद, दिल्ली की पूरी टीम के साथ-साथ अब हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मैदान में उतर गए हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी पप्पू यादव, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला सहित कई चेहरे मैदान में उतर गए हैं.
आप दिग्गज की पत्नियां दिल्ली में मांग रही हैं वोट
ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अब बड़े-बड़े नेताओं की पत्नियों को मैदान में उतार दिया है. खास बात यह है कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल, संजय सिंह की पत्नी के बाद अब पंजाब के सीएम भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर भी दिल्ली चुनाव में घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं. पंजाब से सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ गुरुप्रीत कौर ने मंगलवार को दिल्ली के कई विधानसभा जैसे तिलक नगर, रोहतास नगर में विभिन्न जगहों पर जनसम्पर्क किया. इस दौरान गुरप्रीत कौर आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर लोगों को कह रही थी कि मैं भगवंत मान की पत्नी हूं. आपसे दिल्ली में अऱविंद केजरीवाल के लिए वोट मांगने आई हूं. मुझे आशा है कि आप मुझे निराश नहीं करेंगे.’
भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत भी मांग रही हैं वोट
गुरप्रीत कौर एक दिन में कई विधानसभा में पहुंच रही हैं. पंजाबी वोटरों की आबादी वाले एऱिया में पैदल चल रही हैं. रोहतास नगर के कबूल नगर इलाके में आप प्रत्याशी सरिता सिंह के प्रचार में कौर ने तीन दिन तक समय दिया. सरिता सिंह के लिए कौर ने डोर टू दूर प्रचार अभियान कर लोगों से बार-बार बोल रही थी कि ‘आपकी सरिता आपके घर’ इसके बाद कौर ने तिलक नगर में रोड शो किया. आप कैंडिडेट जनरैल सिंह के पक्ष में जनता से वोट मांगा.
हालांकि, दिल्ली चुनाव में इस बार कड़ा मुकाबला देखते हुए आम आदमी पार्टी ही नहीं बीजेपी औऱ कांग्रेस के उम्मीदवारों की पत्नियां भी दिल्ली के समर में उतर आईं हैं. सभी कैंडिडेट्स की पत्नियां अपने पति की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में हैं. लेकिन, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और भगवंत मान की पत्नी आप कैडिंडेट के लिए वोट मांग रही हैं. ऐसे में 5 फरवरी के चुनाव और 8 फरवरी के नतीजे ही बताएंगे कि इन नेताओं की पत्नियों की मेहनत कितना रंग लाई.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 16:22 IST