Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 16:24 IST
Saharsa News: राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय नियोजन मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में नौकरी की तलाश में गए एक युवक ने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए ह...और पढ़ें
रोजगार मेले में पहुंचे एक बेरोजगार युवक ने लगाया गंभीर आरोप
सहरसा. बेरोजगारी को दूर करने के उद्देश्य से जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है जिस रोजगार मेले में कई कंपनियां भाग लेती हैं और कई लोगों को रोजगार भी देती हैं. इसी कड़ी में सहरसा जिले के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय नियोजन मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में एक अभ्यर्थी ने इसे दिखावा करार देते हुए कई आरोप लगाए हैं.
दरअसल, सत्तर कटैया प्रखंड के बिहरा निवासी कुमोद कुमार पिछले कई वर्षों से रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. कुमोद ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं. कई वर्षों से यह रोजगार मेले में आकर आवेदन करते हैं और उनका चयन भी होता है. चयनित होने के बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है जहां उनसे सिक्योरिटी राशि की मांग की जाती है और नहीं देने पर उन्हें रोजगार नहीं दिया जाता है. मामला सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों के बीच हलचल तेज हो जाती है ऐसे में अभ्यर्थी का यह आरोप सुन अधिकारी भी दंग रह जाते हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस रोजगार मेले में एक रुपया भी नहीं लिया जाता है यह रोजगार मेला पुनतः निशुल्क है और किसी अभ्यर्थी से पैसे की डिमांड नहीं की जाती है.
रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
हालांकि, मेले के दौरान बिहरा थाना क्षेत्र के एक बेरोजगार युवक ने मेले को दिखावा करार देते हुए आरोप लगाया कि कंपनियां बाद में बहाली के नाम पर चार से पांच हजार रुपये की मांग करती हैं. पैसे न दे पाने पर नौकरी नहीं मिलती है. अभ्यर्थी कुमोद कुमार ने बताया कि 2016 से नियोजनालय कार्यालय में आवेदन देते आ रहे हैं, ताकि मुझे कहीं पर रोजगार दिया जाए, फिर भी रोजगार नहीं मिल रहा है. रोजगार मेले में कई कंपनियां शामिल होती हैं लेकिन ठग कर उन्हें वहां ले जाया जाता है और पैसा देने के बाद रोजगार देने की बात की जाती है. कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है पिछली बार सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन किया था मेरा चयन भी हुआ था और छपरा में ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था वहां जाने के बाद 4000 रुपए की डिमांड की गई और नहीं दिए जाने पर मारपीट भी की गई और वहां से भगा दिया गया और कहा गया जब तक 4000 सिक्योरिटी राशि के तौर पर जमा नहीं होगा तब तक यहां नौकरी नहीं दी जाएगी.
Location :
Saharsa,Saharsa,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 16:24 IST