Last Updated:January 22, 2025, 16:19 IST
सोशल मीडिया पर जयपुर के एक पुलिस कांस्टेबल की छुट्टी का एप्लिकेशन वायरल हो रहा है. कांस्टेबल को महाकुंभ जाने के लिए छुट्टी चाहिए थी.
अगर आपको ऐसा लगता है कि सरकारी नौकरी करना काफी आसान है तो आप गलत हैं. चाहे सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट, हर जॉब में छुट्टी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. बात अगर सरकारी नौकरी की करें तो किसी विभाग के निचले कर्मचारियों को भी छुट्टी के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं. हाल ही में जयपुर के एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा महाकुंभ जाने के लिए लिखी गई एप्लिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
कांस्टेबल को महाकुंभ जाने की इच्छा थी. लेकिन विभाग से उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी. इस कारण आखिर में थक-हारकर कांस्टेबल ने एएसपी को चिट्ठी लिख डाली. अपनी एप्लिकेशन में कांस्टेबल ने सारी भावनाओं को उढ़ेल दिया. इस इमोशनल एप्लिकेशन को पढ़ने के बाद एएसपी उसे छुट्टी दिए बिना नहीं रह पाए.
लिखी ऐसी बात
छुट्टी के लिए कांस्टेबल जय सिंह मुंड ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात (हाईवे) जयपुर ग्रामीण को एप्लिकेशन लिखा. कॉन्स्टेबल को तीन दिन की छुट्टी चाहिए थी. एप्लिकेशन में उसने लिखा कि अपने जिंदगी के पाप मिटाने का ऐसा अवसर उसे फिर कभी नहीं मिलेगा. इसमें उसने महाकुंभ के संयोग का जिक्र किया और छुट्टी की अनुमति मांगी. चिट्ठी की भावनाओं को समझते हुए एएसपी ने उसे तीन दिन की छुट्टी दे दी.
एएसपी ने कही ऐसी बात
कॉन्स्टेबल को तीन दिन की छुट्टी मिल गई है. जब इस बारे में एएसपी बृज मोहन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एप्लिकेशन वायरल होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इतना उन्होंने जरूर बताया कि उसे तीन दिन की छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल लोग कॉन्स्टेबल के इमोशनल एप्लिकेशन को जमकर शेयर कर रहे हैं.
First Published :
January 22, 2025, 16:19 IST