Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 22, 2025, 16:22 IST
Royal Wedding: देश की नामी बिस्किट कंपनी के लिहाज से पहचान रखने वाली प्रिया गोल्ड बिस्किट के मालिक की पुत्री का विवाह समारोह जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित किया जा रहा है. कोलकाता के जाने माने उद्योगपति ...और पढ़ें
प्रसिद्ध सिंगर बादशाह और बॉलीवुड सिंगर सोनम महापात्रा
जोधपुर. रॉयल वेडिंग्स के लिए पहचान रखने वाले सूर्यनगरी जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस एक बार फिर चर्चाओं में है. देश की नामी बिस्किट कंपनी के लिहाज से पहचान रखने वाली प्रिया गोल्ड बिस्किट के मालिक की पुत्री का विवाह समारोह जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित किया जा रहा है. कोलकाता के जाने माने उद्योगपति के पुत्र के साथ प्रिया गोल्ड बिस्कुट कंपनी के मालिक की पुत्री का विवाह हो रहा है.
चार्टर विमान से जोधपुर पहुंच रहे मेहमान
जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में दो दिनों तक अलग-अलग आयोजन होंगे. इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर बादशाह से लेकर करण होजला और बॉलीवुड सिंगर सोनम महापात्रा सहित प्रसिद्ध डीजे, इसमें फिल्म अभिनेताओं से लेकर राजनेता तक शामिल हो रहे हैं. इस विशेष शादी समारोह में शिरकत करने के लिए विशेष मेहमानों को चार्टर विमान से लेकर स्पेशल विमान से भी जोधपुर लाया गया.
चार्टर और विशेष विमान की एयरपोर्ट पर रही चहल पहल
जोधपुर के एयरपोर्ट पर आज दिनभर चार्टर विमान से लेकर स्पेशल विमान की रौनक लगी रही. इसमें बड़े-बड़े फिल्मी सितारों से लेकर शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमान जोधपुर पहुंच रहे थे. काफी समय के बाद आज उम्मेद भवन एक बार फिर रॉयल वेडिंग की वजह से दुल्हन की तरह सजा धजा नजर आया. इसमें फिल्मी सितारों से लेकर राजनेता और बड़े उद्योगपतियों की चहल-पहल नजर आई. आज भी इसी तरह से एयरपोर्ट पर फिल्मी सितारों के आने का सिलसिला जारी रहेगा. दो दिनों के इस कार्यक्रम में आने-जाने वालों का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा.
गायकों ने प्रस्तुति देकर जीता मेहमानों का दिल
प्रसिद्ध सिंगर बादशाह ने जहां एक के बाद एक उम्मेद भवन पैलेस में अपनी सिंगिंग की प्रस्तुतियां दी तो वहीं करण होजला और बॉलीवुड सिंगर सोनम महापात्रा ने भी अपनी सिंगिंग की प्रस्तुति से मेहमानों के दिल जीतने का काम किया.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 22, 2025, 16:22 IST