Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 12:00 IST
Begusarai Bihar Rojgar Mela: बेगूसराय में जीविका की ओर से 10 प्रखंडों में जॉब कैंप लगाने की योजना है. यह जॉब कैंप चरणबद्ध तरीके से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाना है. इस जॉब के जरिए टाटा मोटर्स में 1500 युवक-युवति...और पढ़ें
बेगूसराय: मोटर इंजीनियरिंग का क्षेत्र आपके कौशल और रुचि को एक ऐसे करियर में बदल देता है, जो ना केवल संतोषजनक है बल्कि आपको भविष्य की परिवहन तकनीकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर भी प्रदान करता है. खासकर तेजी से उभरते क्षेत्र में करियर के विकल्प ग्रोथ के अवसर भी बढ़ते जाते हैं. ऐसे में यदि आप भी इन क्षेत्रों में नौकरी के अवसर ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए है.
बेगूसराय में बिहार सरकार और जीविका के संकल्प के अधीन विभिन्न विभागों और समुदाय आधारित संगठनों के साथ सहयोग से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में जीविका ग्रामीण इलाकों में जाकर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए तेघड़ा, वीरपुर, बरौनी, बेगूसराय सदर प्रखंडों में जॉब कैंप लगाने की तैयारी कर रही है. जहां आपको रोज़गार मिल सकते हैं.
टाटा मोटर्स में नौकरी के मिलेंगे अवसर
बेगूसराय जीविका के रोजगार प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया टाटा मोटर्स साणंद गुजरात में 1500 लड़के- लड़कियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रखंडों में जॉब कैंप लगाने की तैयारी कर रही है. यदि आप इंटर पास, डिप्लोमा ITI, या फिर डिप्लोमा इंजीनियरिंग के डिग्री धारी हैं तो यह जॉब आपके नाम हो सकती है. वहीं अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 23 साल तक होनी चाहिए. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों को नेशनल अप्रेंटिस प्रोग्राम स्किल के तहत 2 से तीन वर्ष कार्य के दौरान सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस दौरान वेतन के रूप में 14,500 रूपये मिलेंगे.
जानिए अप्लाई करनेका प्रोसेस
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के तकरीबन 10 प्रखंड के जीविका परिसर में कैम्प का आयोजन होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह जानकारी बेगूसराय के जीविका की ओर से दी गई है. बताया गया कि रोजगार प्रबंधन विभाग जीविका की ओर से रोजगार देने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनी के साथ कैंप का आयोजन किया जायेगा. अभ्यर्थी अपने प्रखंड के जीविका कार्यालय जाकर अपने प्रखंडों में कैंप से जुड़े तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Location :
Begusarai,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 12:00 IST