Agency:Local18
Last Updated:January 22, 2025, 12:04 IST
Kolhapur Police Vehicle Auction: कोल्हापुर पुलिस ने 389 बेवारिस वाहन नीलामी में बेचकर 22 लाख 15 हजार रुपये कमाए. नीलामी में 385 दोपहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे.
कोल्हापुर: पिछले कई वर्षों से कोल्हापुर पुलिस मुख्यालय के परिसर में सैकड़ों वाहन बेवारिस हालत में पड़े थे. हाल ही में कोल्हापुर पुलिस द्वारा जब्त और बेवारिस वाहनों की नीलामी की गई. इस नीलामी में बेचे गए जिले के 389 वाहन, जिनमें 385 दोपहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे. पुलिस मुख्यालय के मैदान में हुई इस नीलामी से पुलिस को कुल 22 लाख 15 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले कोल्हापुर पुलिस द्वारा जब्त और बेवारिस वाहनों की नीलामी प्रक्रिया की नोटिस जारी की गई थी. पुलिस प्रशासन की नोटिस के अनुसार जिले के कई स्क्रैप विक्रेताओं (Scrap Dealers) ने अग्रिम राशि जमा कर 67 अधिकृत व्यापारियों ने नीलामी में भाग लिया था. इस नीलामी की बोली सात लाख रुपये से शुरू हुई थी. नीलामी प्रक्रिया में वजीर स्क्रैप मर्चेंट सांगली के वजीर गुलाब तासगांवकर ने 22 लाख 15 हजार रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई. उन्हीं को सारी गाड़ियां बेच दी गईं.
किस प्रकार के वाहनों की नीलामी
बता दें कि पुलिस थानों में विभिन्न अपराधों की जांच के दौरान अलग-अलग वाहन जब्त किए जाते हैं. इसके अलावा, कुछ वाहन अपराधों में भी उपयोग किए जाते हैं. इसके अलावा, यातायात पुलिस को मोटर वाहन मामलों के दौरान बेवारिस वाहन मिलते हैं. इसी तरह, जिले में विभिन्न स्थानों पर लंबे समय से खड़े वाहन भी बेवारिस माने जाते हैं और पुलिस थानों के रिकॉर्ड में दर्ज किए जाते हैं. ऐसे वाहनों के बारे में पुलिस द्वारा उनके मूल मालिकों की खोज की जाती है और उन्हें वाहन वापस किए जाते हैं. लेकिन कुछ वाहनों के मूल मालिक नहीं मिलते, जिससे ये वाहन वर्षों तक पुलिस थानों के परिसर में खड़े रहते हैं.
389 वाहनों को नीलामी में बेचा
बेवारिस वाहनों के कारण पुलिस थानों का परिसर बड़े पैमाने पर घिरा रहता है और परिसर गंदा हो जाता है. इस समस्या के समाधान के लिए कोल्हापुर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित के निर्देश पर कुछ दिनों पहले जिले के 389 वाहनों की नीलामी की गई. कोल्हापुर जिले के सभी पुलिस थानों के परिसर में मौजूद बेवारिस वाहनों की जानकारी लेकर उनके मालिकों की खोज की गई और उन्हें वाहन वापस किए गए. जिनके मालिक नहीं मिले, ऐसे 389 वाहनों को नीलामी में बेचा गया.
First Published :
January 22, 2025, 12:04 IST